राज्य स्तरीय जूडो स्पर्धा में जिले के 4 प्रतिभाओं ने लहराया जीत का परचम
कराटे स्पर्धा में भाई-बहन ने जीत हासिल की
बीजापुर – राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता दुर्ग में बीजापुर जिले के 7 प्रतिभाओं ने जीत का परचम लहराकर जिले को गौरवान्वित किया है। वहीं राज्य स्तरीय कराटे स्पर्धा में भाई-बहन ने जीत हासिल की है। जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग में 28 से 30 सितम्बर आयोजित राज्य स्तरीय जूडो स्पर्धा में जिले के 11 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें 7 खिलाड़ियों सविता यालम 19 वर्ष आयु समूह बालिका वर्ग में गोल्ड मेडल, समीर मोड़ियम 14 वर्ष आयु समूह बालक वर्ग में गोल्ड मेडल, उमेश कुड़ियम 19 वर्ष आयु समूह बालक वर्ग में गोल्ड मेडल, रोशन पुजारी 17 वर्ष आयु समूह बालक वर्ग में ब्रांज मेडल तथा 17 वर्ष आयु समूह बालिका वर्ग में कुमारी गूंजा दुर्गम ने ब्रांज मेडल, कुमारी रिंकी यालम ने सिल्वर मेडल और 19 वर्ष आयु समूह बालिका वर्ग में श्यामा एंजा ने ब्रांज मेडल हासिल किया। इसी तरह बिलासपुर में सम्पन्न राज्य स्तरीय कराटे स्पर्धा में 14,17 एवं 19 वर्ष आयु समूह के 7 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें भाई-बहन रितेश कट्टम एवं सलोनी कट्टम ने बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं सागर हेमला एवं ललित तेलम ने दूसरा स्थान और अविनाश हेमला ने तीसरा स्थान अर्जित किया। उक्त दोनों राज्य स्तरीय स्पर्धा में उल्लेखनीय सफलता हासिल करने वाले इन सभी खिलाड़ियों को कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।