![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2021/10/IMG-20211005-WA0269.jpg)
राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान नई दिल्ली के सचिव श्री मनोज पंत ने नक्सली पीड़ित परिवारों के बच्चों से भेंटकर की चर्चा
![](http://thekoshal.in/wp-content/uploads/2021/10/IMG-20211005-WA0270.jpg)
बीजापुर – राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भावना प्रतिष्ठान नईदिल्ली के सचिव मनोज पंत और अन्य अधिकारियों ने जिले के नक्सली हिंसा पीड़ित परिवारों के अध्ययनरत् बच्चों सहित परिजनों से रूबरू भेंटकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान नई दिल्ली की छात्रवृति एवं अन्य योजनाओं से लाभान्वित होकर आगे बढ़ने और समाज में अलग स्थान बनाने की समझाईश बच्चों को दी। प्रतिष्ठान के सचिव पंत जी ने कहा कि पूरी लगन एवं मेहनत के साथ पढ़ाई करें और बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर होवें। जिससे स्वयं को फक्र हो और हमें भी फक्र हो। उन्होने बच्चों एवं उनके परिजनों को आश्वस्त किया कि 25 वर्ष की आयु तक शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं व्यावसायिक शिक्षा के लिए उनके प्रतिष्ठान द्वारा निरंतर सहायता दी जायेगी। उन्होंने राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान की देश भ्रमण कार्यक्रम के तहत जिले के मेघावी 10 बच्चों को पुणे भेजने के लिए कहा। वहीं प्रतिष्ठान की योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु सुझाव देने का आग्रह किया। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सदभाव प्रतिष्ठान द्वारा साम्प्रदायिक, आतंकवादी हिंसा अथवा वामपंथी उग्रवाद हिंसा में माता-पिता या परिवार के मुखिया की मृत्यु की स्थिति में सम्बन्धित परिवार के बच्चों को शिक्षा हेतु हर महीने सहायता दी जाती है। जिसके तहत पहली से 12वीं कक्षा तक 1250 रूपये, स्नातक एवं स्नातकोतर हेतु 1500 रूपये और मेडिकल इंजीनियरिंग, प्रबन्धन जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की पढ़ाई के लिए हर माह 1750 रूपये की सहायता 25 वर्ष की आयु तक दी जाती है। उक्त सहायता हेतु परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से अधिक नहीं होना चाहिए। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत रवि साहू ने जिले में नक्सली हिंसा से पीड़ित परिवारों के पुनर्वास सहित इन परिवारों के बच्चों को शिक्षा सुविधाओं की उपलब्धता सहित कौशल उन्नयन प्रशिक्षण तथा अन्य योजनाओं से लाभान्वित करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान के माध्यम से जिले में 2016-17 से 2019-20 तक कुल 448 बच्चों को शिक्षा के लिए सहायता सुलभ करायी गयी है। इसके साथ ही 2020-21 में 170 बच्चों को नवीनीकरण कराया गया है। वर्तमान में फाउण्डेशन के माध्यम से पात्र बच्चों को सहायता देने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इस मौके पर नक्सली हिंसा से पीड़ित परिवारों के बच्चों और परिजनों ने राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान की शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के लिए प्रदत सहायता को सराहनीय निरूपित किया। इस दौरान एसडीएम बीजापुर देवेश ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर मनोज बंजारे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।