पूर्व विधायक मंतूराम पवार ने बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना

छोटे कापसी – पूर्व विधायक मंतू राम पवार ने कोरेनार पीवी 103 आशुतोष नगर पहुंचकर गांव के बाढ़ पीड़ित विस्थापित परिवार की सुध ली। इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका दर्द बांटा और शासन प्रशासन से उन्हें हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया। वहीं, बाढ़ पीड़ितों ने बाढ़ के पानी से हो रही परेशानी के साथ-साथ व्यापक नुक्सान से पूर्व विधायक को अवगत कराया। और कहा कि बाढ़ की वजह से पूरे खेत की फसल पानी मे डूब चूंकि है। हमारा बहुत नुकसान हुआ है। हमारा घर पूरी तरह टूट फुट गया अभी हम गांव के सांस्कृतिक भवन में रुके हुए है। शासन प्रशसन से हमारे हुए नुकसान के मुआवजे की मांग करते है।

पूर्व विधायक मंतूराम ने कहा कि बाढ़ के पानी से घिरे गांव के पीड़ितों को सरकारी सभी सुविधाएं उपलब्ध करनी चाहिए। जब सरकार बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। तो आज तक वर्तमान विधायक,सांसद एवं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों गांव में क्यू नही पहुँचे पीड़ित की मदद करने। मंतू राम पवार एवं उनके समर्थक दल के लोगों ने पीड़ित परिवार को राहत सामग्री प्रदान कर,जिला कलेक्टर से बाढ़ पीड़ितों को मदद की मांग की है। साथ ही कहा कि जल्द ही राजस्व विभाग के अधिकारी बाढ़ से हुए फसल के नुकसान का मौका मुआयना कर मुआवजा प्रकरण बना कर जल्द ही सहायता राशि प्रदान करे। मौके पर मंतू राम पवार समर्थक दल के विधानसभा प्रभारी रतन राय एवं अन्य कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *