स्वास्थ्य विभाग हेतु जारी विज्ञापन के कंडिका 3 में शुद्धि
बीजापुर – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हेतु जारी विज्ञापन के नियम एवं निर्देश के कंडिका 3 में निम्मनानुसार पढ़ा जाये। जिसके तहत 1 जनवरी 2021 की स्थिति में उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीजापुर डॉ. आरके सिंह ने बताया कि, इस दिशा में राज्य शासन द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार छतीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को निर्धारित अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में 5 वर्ष की छूट देय होगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष तथा महिलाओं के लिए 10 वर्ष और सभी प्रवर्ग के लिए सभी प्रकार के छुट सहित अधिकतम आयु सीमा की छुट 45 वर्ष से अधिक नही होगी। दिव्यांगजन उम्मीदवार के 5 वर्ष की आयु सीमा में अधिकतम छुट होगी, परन्तु यह छुट 45 वर्ष की आयु सीमा तक ही सीमित होगा।