महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ हुए छात्र छात्राएं, प्राचार्य का पुतला दहन कर जताया विरोध
रामानुजगंज(विकास केसरी) :- शासकीय लरंगसाय स्नातकोतर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के द्वारा शनिवार को महाविद्यालय की दो छात्राओं से एक संविदा सहायक प्राध्यापक के विरुद्ध शिकायत लिखकर देने के लिए दबाव बनाए जाने एवं लिखकर नहीं देने पर अपमानजनक व्यवहार किए जाने का मामला अब धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा र है, शनिवार को छात्र छात्राओं के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया वहीं आज महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रभारी प्राचार्य का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए महाविद्यालय के प्रभारी प्रचार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा आरोप लगाया गया कि प्रभारी प्राचार्य का इसी प्रकार का व्यवहार छात्र छात्राओं के साथ आए दिन रहता है जिसे हम सभी अपमानित महसूस करते हैं। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रभारी प्राचार्य के द्वारा महाविद्यालय की दो छात्राओं से महावद्यालय में कार्यरत संविदा सहायक प्राध्यापक के विरुद्ध शिकायत लिखकर देने को कहा गया जिसके बाद महाविद्यालय की दोनों छात्राओं के द्वारा ऐसा करने से मना कर दिया गया था, जिसके बाद प्रभारी प्राचार्य आग बबूला हो गए और अपमानजनक व्यवहार करने लगे जिससे हम लोग बहुत आहत हुए हैं,घटना के बाद छात्राएं महाविद्यालय की अन्य छात्र छात्राओं के साथ थाना पहुंचकर लिखित में शिकायत की। वही आज बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं के द्वारा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य का पुतला दहन करते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई छात्र छात्राओं के द्वारा लरंग साय चौक पर पुतला दहन के कार्यक्रम को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा।
इस संबंध में महाविद्यालय के विधायक प्रतिनिधि अरविंद दुबे ने कहा कि प्रभारी प्राचार्य का व्यवहार बहुत ही आपत्तिजनक है लगातार इस प्रकार की शिकायतें आ रही हैं उच्च शिक्षा विभाग को तत्काल इस पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही किए जाने की आवश्यकता है साथ ही साथ उनके कार्य व्यवहार को लेकर जांच भी बैठाए जाने की आवश्यकता है। वहीं इस संबंध में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ आर बी सोनवानी ने कहा कि जो आरोप लगाए गए हैं पूर्णता निराधार हैं मेरे व्यक्तिगत छवि एवं महाविद्यालय की छवि को खराब करने के लिए साजिश की जा रही है।