
नकली सोना रख कर लोगों को ठगने वाले गिरोह के मंसूबो को पुलिस ने किया नाकाम , गिरफ्तार कर पहुंचाया सलाखों के पीछे
कवर्धा :- कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र के किराये में रहने वाले व्यक्तियों एवं मकानों की चेकिंग करने सख्त निर्देश दिया गया था, ताकि बाहर से आने वाले असामाजिक तत्वों के द्वारा आम लोगों के बीच में रहकर किसी अपराध को अंजाम ना दिया जा सके। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार, उप. पुलिस अधीक्षक बी.आर. मंडावी के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम के द्वारा लगातार वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर शहर के अलग-अलग वार्डों एवं ग्रामीण इलाकों में टीम भेजकर किराये/ डेरा बना कर रहने वाले बाहरी व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है, जिसमें कुल 123 मकानों की चेकिंग की जा चुकी है, एवं मकान में रहने वाले व्यक्तियों का आधार कार्ड एवं आवश्यक दस्तावेज मकान मालिक को आवश्यक तौर पर रखने हिदायत दिया गया है। इसी कड़ी में शुक्रवार दिनांक- 26/11/2021 को संदिग्ध व्यक्तियों के ग्राम धमकी में रूके होने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम के द्वारा ग्राम धमकी से संदिग्ध व्यक्ति मुकेश मनोहर पिता मनोहर धांदू उम्र 19 वर्ष सा. अकोली हेटी थाना सेलू जिला वर्धा ( महाराष्ट्र ), रविन्द्र लाल गिरदेवडे पिता लालगिर देवडे उम्र 27 वर्ष सा. अकोली हेटी थाना सेलू जिला वर्धा ( महाराष्ट्र), विजय बल सिंह पिता बल सिंह सोलकी उम्र 24 वर्ष सा. अकोली हेटी थाना सेलू जिला वर्धा (महाराष्ट्र), प्रवीण बल सिंह पिता बल सिंह सोलकी उम्र 19 वर्ष सा. अकोली हेटी थाना सेलू जिला वर्धा ( महाराष्ट्र ), करन फुलचंद बेनपे पिता फूलचंद बेनपे उम्र 22 वर्ष सा. तालुका आरवी थाना खारंगना जिला वर्धा महाराष्ट्र।संजय बापू राव बेनपे पिता बापूराव बेनपे उम्र 30 वर्ष सा. तालुका आरवी थाना खारंगना जिला वर्धा महाराष्ट्र, अनिल मंगल येदानी पिता मंगल येदानी उम्र 30 वर्ष सा. अकोली हेटी थाना सेलू जिला वर्धा (महाराष्ट्र), फूलचंद लालजी बेनपे पिता लालजी बेनपे उम्र 39 वर्ष सा तालुका आरवी थाना खारंगना जिला वर्धा महाराष्ट्र से नाम पता एवं आवश्यक दस्तावेज के विषय में पूछने पर पुलिस को गुमराह कर रहे थे, जिस पर उनके सामान को चेक करने पर सोने का पोलिस एवं कंगन में सोना पालिश चढ़ा हुआ मिला , जिसके विषय में आवश्यक जानकारी लेने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। जिनकी नियत आम ग्राम वासियों को सोना पॉलिश करने के बहाने सोने चांदी के जेवरो को ठगी कर भाग जाना था, जिन्हें सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा धर दबोचा गया। आरोपियों के विरुद्ध थाने में इस्तगाशा क्रमांक- 48,49 /2021 धारा -109 जा. फौ. तैयार कर माननीय एस.डी.एम. न्यायालय कवर्धा के समक्ष पेश किया गया है। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया ।