बस्तर जिले के कबीर पंथ अनुयायियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जगदलपुर :- कबीर पंथ अनुयायियों के धर्मस्थल दामाखेड़ा बलौदाबाजार में कबीर पंथ के वंशाचार्य हुजूर उदितनाम साहेब पर हमला का जगह-जगह विरोध हो रहा है। इस पंथ के अनुयायियों में आक्रोश है। इसी मामले को लेकर बस्तर जिले के कबीर पंथ के सैकड़ों अनुयायियों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

कबीरपंथ अनुयायियों ने बताया कि कबीर पंथ का इतिहास 600 वर्षों से ज्यादा पुराना है। इसके अनुयायी देश के विभिन्न राज्यों में निवासरत हैं। कबीरपंथ शांति का पंथ है तथा व्यक्ति निर्माण एवं सदभावना, भाईचारा को बढ़ावा देता है। कबीरपंथी समाज के लोगों ने बताया कि 31 अक्टूबर को धर्मनगर दामाखेड़ा में असामाजिक तत्वों ने नवोदित वंशाचार्य हुजूर उदितमुनि नाम साहेब पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की। कहा गया कि कबीर पंथ हमेशा सत्य, अहिंसा और शांति का पक्षधर रहा है। कबीर पंथ के अनुयायी कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहायक रहते हैं। सद्गुरु कबीर धनी धर्मदास वंशावली मिशन के बस्तर जिला प्रतिनिधि ने अपने वक्तव्य में कहा कि दामाखेड़ा का मामला सोची- समझी साजिश एवं दुर्भावना से किया गया हमला है। जो पंथ अनुयायियों के मन मस्तिष्क को विचलित कर रहा है। कबीरपंथियों के मन में मानवीय स्वभाव से दुख एवं आक्रोश है। अतः जल्द से जल्द हमलावरों पर कार्रवाई करवाने के लिए आपसे विनम्र अनुरोध है कि छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री को यह ज्ञापन प्रेषित किया जाए। ज्ञापन देने वालों में सद्गुरु कबीर धनिधर्मदास साहब वंशावली मिशन जिला बस्तर के जिला प्रतिनिधि श्याम दीवान, परोपकारी प्रतिनिधि पवनदास बघेल, जिला सलाहकार महंत लक्ष्मीकांत पंत, जिला युवा प्रतिनिधि तुलेशदास, महिला प्रतिनिधि हीरामनी, तहसील प्रतिनिधि गिरधरदास, अनिल बघेल, सुखचंददास, महंत केदारदास, लक्ष्मण दास, सोनाधरदास, ललित दास, महंत बुधमन दास, महंत कपिल दास, अजर दास, रतनदास, रामचरण, फरसूदास सहित काफी संख्या में आमिन माता महिला मंडल, नवयुवक मंडल आदि प्रकोष्ठ के कबीर पंथ अनुयायी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *