महापौर के खिलाफ एफआईआर के लिए कोर्ट की शरण में कांग्रेस

जगदलपुर। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में उप नेता प्रतिपक्ष राजेश सहित कॉंग्रेसी पार्षदों ने जगदलपुर नगर निगम महापौर सफीरा साहू द्वारा किए जा रहे कथित भ्रष्टाचार को लेकर आज जगदलपुर न्यायालय में एफआईआर के लिए पीआईएल दाखिल करने आवेदन दिया है।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने बताया कि महापौर द्वारा लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने को लेकर नगर निगम में उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय व समस्त कांग्रेस पार्षदों द्वारा कलेक्टर बस्तर को लिखित शिकायत की गई थी। साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दो बार महापौर के खिलाफ एफआईआर हेतु शिकायत की जा चुकी है, परंतु कलेक्टर बस्तर व पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले को संज्ञान नही लिया गया, जिसको देखते हुए उपनेता नेता प्रतिपक्ष राजेश राय सहित कांग्रेस पार्षदों ने न्यायालय में महापौर के खिलाफ एफआईआर करने की मांग के साथ पीआईएल दाखिल करने हेतु आवेदन दिया है। सुशील मौर्य ने आगे कहा कि महापौर द्वारा किए गए भ्रष्टाचार पर भाजपा के नेता उन्हें बचाने में लगे हैं।रोड किसी वार्ड के लिए स्वीकृत हुई और बना दिया गया किसी और वार्ड में। उसके लाखों रुपये सीधे महापौर के पास गए। अब महापौर मीडिया के समक्ष झूठी बयानबाजी कर रही हैं कि इस कार्य में तकनीकी त्रुटि हुई है। कुल मिलाकर महापौर के किए भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो चुका है। जिसको लेकर आज न्यायालय में महापौर के खिलाफ दिए गए पीआईएल दाख़िल हेतु आवेदन करने के पश्चात न्यायालय द्वारा तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए आगामी 20 तारीख को सुनवाई हेतु आदेशित किया गया है। इस अवसर पर रविशंकर तिवारी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, एडवोकेट संकल्प दुबे, महामंत्री ज़ाहिद हुसैन, सुषमा सुता, पार्षद सूर्यपानी, आभाष महंती, कोमल सेना, ललिता राव, शुभम यदु, अनुराग महतो, सायमा अशरफ, संदीप दास, जॉर्ज टोप्पो, विककी निषाद, सुलो कश्यप, गीता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *