![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250113-WA0009.jpg)
नगर पालिका वार्ड नंबर 24 में भाजपा से मधु तिवारी पर भरोसा जताया
कवर्धा,,, नगर पालिका कवर्धा के आरक्षण सूची जारी होने के बाद वार्ड नंबर 24अब आरक्षण अनारक्षित महिला हो गया है। इस अवसर पर वार्ड की लोकप्रिय और सामाजिक कार्यों में सक्रिय महिला नेता *मधु तिवारी*
ने वार्ड नंबर 24 के नगर पालिका पार्षद के लिए अपनी दावेदारी का ऐलान किया है। मधु तिवारी अपने संघर्षशील स्वभाव और समाज सेवा के प्रति समर्पण के लिए क्षेत्र में जानी जाती हैं।
मधु तिवारी ने अपनी प्राथमिकताओं को साझा करते हुए कहा कि वह वार्ड के समग्र विकास और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा, “मेरा उद्देश्य जनता की समस्याओं को दूर करना और शिक्षा, स्वास्थ्य तथा रोजगार के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाना है। मैं विकास की ऐसी मिसाल कायम करना चाहती हूं, जिससे हमारा वार्ड विकास की ऒर आगे बढ़ सके।”
वार्ड नंबर 24के अंतर्गत आने वाले समस्त वार्ड वासी में मधु तिवारी की उम्मीदवारी को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। स्थानीय निवासी और महिलाओं का कहना है कि मधु तिवारी के नेतृत्व से वार्ड को नई दिशा मिलेगी। वार्ड के मतदाताओं ने , “मधु तिवारी जैसी जनसेवा के लिए समर्पित महिला को मौका मिलना हमारे वार्ड की खुशकिस्मती है। उन्होंने हमेशा लोगों के साथ खड़े होकर उनकी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया है।”
महिलाओं और युवाओं के बीच उनकी बढ़ती लोकप्रियता यह दर्शाती है कि मधु तिवारी को जनता का मजबूत समर्थन प्राप्त है। उनकी सादगी और मेहनत की छवि ने वार्ड के लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है।
इस बार के चुनावों में वार्ड नंबर 24 से मधु तिवारी की उम्मीदवारी ने नई उम्मीदें और संभावनाओं को जन्म दिया है। जनता का मानना है कि उनके नेतृत्व में वार्ड में विकास और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली राजनीति को बढ़ावा मिलेगा।