भाजपा महापौर प्रत्याशी ‘संजय पांडे’ ने जनसंपर्क में झोंकी ताकत

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी ‘संजय पांडे’ लगातार डोर-टू-डोर जनसंपर्क कार्य में जुट चुके हैं। इस कड़ी में गुरुवार सुबह से ही शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पहुंचकर आमजन से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना एवं भारतीय जनता पार्टी के पक्ष अपना आशीर्वाद रूपी वोट देकर भाजपा के सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की।

योग शिविर में शामिल हुए महापौर प्रत्याशी, “करें योग-रहें निरोग” का दिया नारा”

नगर निगम के अजेय योद्धा एवं वर्तमान में भाजपा महापौर प्रत्याशी ‘संजय पाण्डे’ शहर के जलाराम मंदिर में आयोजित योगाभ्यास शिविर में शामिल हुए।
इस अवसर पर श्री पाण्डे ने “करें योग, रहें निरोग” का नारा देते हुए कहा कि योग का अर्थ जुड़ना होता है। यह जुड़ाव अपनी अपनी संस्कृति, प्रकृति व श्रेष्ठ परंपराओं से है। योग हमारी पुरातन संस्कृति का अटूट हिस्सा है जो मन बुद्धि और शरीर को सबल बनाता है। स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होता है और स्वस्थ समाज ही समृद्ध राष्ट्र बनाता है।

सुबह से ही जनसंपर्क पर निकले भाजपा प्रत्याशी ‘संजय पाण्डे’

शहर के सुंदरलाल शर्मा वार्ड स्थित गार्डन में लोगों से भेंट मुलाकात करने भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी ‘संजय पाण्डे’ पहुंचे। आमजनों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना एवं शहर के विकास के लिए उनके सुझाव मांगते हुए शहर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का आग्रह कर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन की अपील की।

अजेय योद्धा ‘पाण्डे’ पहुंचे विभिन्न जिम, शहर के विकास के लिये युवाओं से मांगे सुझाव

शहर के विभिन्न जिमों में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी ‘संजय पाण्डे’ ने युवाओं से बातचीत की एवं शहर के विकास के लिये उनके सुझाव भी मांगे। साथ ही युवा शक्ति का सही दिशा में उपयोग कर भाजपा के पक्ष में सहयोग करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मन और मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए नियमित व्यायाम आवश्यक है। उन्होंने शहर के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि उत्तम स्वास्थ्य हेतु प्रतिदिन नियमित व्यायाम करें। स्वस्थ समाज से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है।
योगा, एक्सरसाइज और जिमिंग एक स्वस्थ मानव जीवन जीने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। दैनिक जीवन से थोड़ा समय निकालकर व्यायाम अवश्य करिए।

विभिन्न वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों के साथ किया जनसंपर्क

जनसंपर्क की कड़ी में सर्वप्रथम शहर के संतोषी वार्ड, महेन्द्र कर्मा वार्ड, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड पहुंचे भाजपा महापौर प्रत्याशी संजय पाण्डे, जहां पार्षद प्रत्याशी दिगम्बर राव, श्रीमती रोशन सिसोदिया, उर्मिला यादव सहित वार्डवासियों ने उनका जोशीला स्वागत किया। वार्डों में डोर-टू-डोर संपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशियों को बुजुर्गों, महिलाओं सहित हर वर्ग का भरपूर आशीर्वाद मिला।

डबल इंजन की सरकार को ट्रिपल इंजन का बनाने महिलाएँ प्रतिबद्ध

डबल इंजन के भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित महिलाएँ स्वयं ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध नज़र आयीं। डोर-टू-डोर जनसंपर्क के दौरान भाजपा से महापौर प्रत्याशी ‘संजय पाण्डे’ एवं पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन के लिये बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहीं।

अय्यप्पा स्वामी मंदिर के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में हुए सम्मिलित

नयामुंडा स्थित ‘श्री अय्यप्पा स्वामी मंदिर’ के 38वें वार्षिक उत्सव के ‘बली एवं गरूड़ दर्शन’ मुख्य कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव एवं भाजपा प्रत्याशी संजय पाण्डे सम्मिलित हुए।
इस दौरान श्री अय्यप्पा स्वामी जी की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की एवं परिवारजनों के साथ बैठकर प्रसाद भी ग्रहण किया।

वैवाहिक कार्यक्रम में हुए शामिल

शहर के सिंधी भवन में मोटवानी परिवार के वैवाहिक समारोह में भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी ‘संजय पाण्डे’, वर-वधु को आशीर्वाद भी दीया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *