जगदलपुर में गांधी शिल्प बाजार का बस्तर सांसद महेश कश्यप ने किया निरीक्षण

जगदलपुर। नगर में दंतेश्वरी मंदिर के सामने स्थिति टाऊन क्लब ग्राउंड में गांधी शिल्प बाजार, हस्तशिल्प प्रदर्शनी एवं बिक्री मेला का आयोजन किया गया है। देशभर से आए हस्तशिल्प कलाकारों द्वारा निर्मित अनूठे एवं उत्कृष्ट उत्पादों की भव्य प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसका आज बस्तर सांसद महेश कश्यप ने फीता काट कर शुभारंभ किया।
उद्घाटन समारोह में बस्तर सांसद महेश कश्यप ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति और सम्मानित अतिथि भी शामिल हुए। अपने उद्घाटन भाषण में, सांसद श्री कश्यप ने गांधी शिल्प बाजार जैसी प्रदर्शनियों के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया। मुख्य अतिथि ने उपस्थित लोगों से कारीगरों से जुड़ने और उनके काम का समर्थन करने का भी आग्रह किया। गांधी शिल्प बाजार कारीगरों के लिए अपने कौशल का प्रदर्शन करने का बड़ा मंच और दर्शकों से जुड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम भी है। प्रदर्शनी में भारत के कई राज्यों के कारीगरों और बुनकरों के 20 शिल्प शामिल हैं। इनमें हाथ से बुने हुए वस्त्र, बेंत और बांस के शिल्प, मिट्टी के बर्तन, पत्थर की नक्काशी और बहुत कुछ शिल्प रखे गए हैं। आपको बता दें कि गांधी शिल्प बाजार का ये आयोजन 10 मार्च तक रोजाना सुबह 10 से रात 09 बजे तक चलेगा। गांधी शिल्प बाजार में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए हैं जहां लोगों को एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार के क्राफ्ट व शिल्प सामग्री मिले रही है। गांधी शिल्प बाजार का विशेष आकर्षण कोसा साड़ी, ब्लॉक प्रिंट, लेदर क्राफ्ट, ढोकरा शिल्प, ज्वेलरी, बस्तर शिल्प, बांस शिल्प, एम्ब्रायडरी वर्क, चंदेरी साड़ी, टेराकोटा, उड़ीसा पट्टचित्र, कालीन सिल्क, बनारसी साड़ी, जूट क्राफ्ट, वुड क्राफ्ट आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *