
शासकीय उच्च प्राथमिक शाला अघनपुर में मनाया गया विदाई समारोह
जगदलपुर :- आठवीं के छात्र-छात्राओं को विदाई दिया गया कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना व पूजन के साथ स्वागत गीत से हुआ शाला के प्रधानाध्यापक श्री सी.आर.मेश्राम ने तिलक लगाकर इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि उच्च शिक्षा से ही सर्वांगीण विकास संभव है इस कंप्यूटर के युग आधुनिक शिक्षा व तकनीकी ज्ञान का होना आवश्यक है उन्होंने बालिकाओं की शिक्षा को आवश्यक बताया है। इस संस्था में अवलोकन हेतु बस्तर विश्वविद्यालय से आए बी.एड. के छात्रों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया इसके पश्चात संस्कृत कार्यक्रम नृत्य कला, खेल के पश्चात शाला के उत्कृष्ट छात्र मारुति नाग, छात्रा संतोषी बघेल का चयन किया गया सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षकों और छात्रों के द्वारा उपहार देकर नम आँखों से उन्हें विदाई दी गई इस मौके पर शिक्षक व छात्र सभी बहुत-बहुत हुए कार्यक्रम में प्रमुख रूप से साला के प्रधान अध्यापक श्री सी.आर.मेश्राम, शिक्षिका श्रीमती राजिन्दर कौर सैनी श्रीमती, तरन्नुम जहां , श्रीमती इंदिरा कछवाहा श्रीमती मोनिका श्रीवास्तव, श्रीमती मंजू समरथ, के अलावा बी.एड. के छात्र-छात्राएं एवं शाला के बच्चे शामिल हुए।