तेलंगाना के सड़क हादसे में मृतकों के परिवार को मुख्यमंत्री देंगे दो दो लाख रुपये, विधायक विक्रम मंडावी ने दुर्घटना को लेकर की थी मुख्यमंत्री से चर्चा
बीजापुर :- जिले से मिर्ची तोड़ने तेलंगाना जा रहे मजदुरो की वाहन तेलंगाना के पेरुर के पास दर्घटनाग्रस्त हो गई थी, इस घटना में तीन मजदुरो की मौत हो गई थी । इन मृतकों के परिवार को मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने दो दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है ।
बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी ने तेलंगाना के पेरुर में हुए वाहन दुर्घटना में जिले के तीन मजदुरो की मौत की घटना के सम्बंध में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से चर्चा किया, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के परिवार को दो दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है । इस दुर्घटना को लेकर विधायक ने दुख जाहिर करते हुए मृत मजदुरो के परिवार के प्रति सहानुभूति जताते हुए हर सम्भव मदद के लिए हांथ बढ़ाया है । घटना के बाद से लगातार विधायक घायलों, तेलंगाना के स्वास्थ्य विभाग और पुलिस से लगातार संपर्क बना कर पल पल की जानकारी एकत्रित कर रहें हैं । साथ ही मृतकों और घायलों को हर सम्भव मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं ।