![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220108-WA0242.jpg)
माओवादी जनताना सरकार अध्यक्ष गिरफ्तार, बासागुड़ा थाना क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार
बीजापुर :- जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान थाना बासागुड़ा और कोबरा 210 बटालियन की संयुक्त पार्टी ने कोरसागुड़ा- आउटपल्ली के जंगलों से माओवादी जनताना सरकार अध्यक्ष पुनेम मेंहगा उर्फ बुडता को पकड़ा गया । पकड़ा गया माओवादी कई गम्भीर अपराधों में शामिल था ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया माओवादी 12 सितम्बर 2019 को तर्रेम निवासी रमेश कुंजाम का अपहरण कर 16 सितम्बर 2019 को तर्रेम और सिलगेर के जंगल मे जन अदालत लगाकर रमेश की हत्या करने की घटना में शामिल था । पकड़े गए माओवादी के विरुद्ध थाना बासागुड़ा में एक स्थाई वारंट पूर्व से लंबित था । पकड़े गए माओवादी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही के पश्चात बीजापुर न्यायालय में पेश किया गया ।