माध्यमिक शाला मांदलापाल में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन

बस्तर। विकासखंड बस्तर के माध्यमिक शाला मांदलापाल में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान 2025 के अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में नियमित उपस्थिति के प्रति उत्साह एवं प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करना है।

शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अनुकरणीय पहल

शाला में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अनुकरणीय पहल की जा रही है। इसके तहत प्रत्येक माह सर्वाधिक उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार प्रदान किया जाता है। इसी क्रम में इस माह सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले 11 विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा कम्पास बॉक्स भेंट किया गया।इस पहल से न केवल विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ रही है, बल्कि अभिभावकों में भी शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा दिखा रही है और अन्य विद्यालयों के लिए भी एक उदाहरण प्रस्तुत कर रही है। हमें उम्मीद है कि इस प्रकार की पहल से शिक्षा के क्षेत्र में और भी सुधार होगा और विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल होगा।
इस प्रकार की पहल से विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है और अभिभावकों में भी शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।

न्यौता भोज कार्यक्रम का आयोजन

इस अवसर पर न्यौता भोज कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी अतिथियों और विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम एक सुखद और यादगार अनुभव था, जिसने सभी को एक साथ लाया और शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को मजबूत किया।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी श्री सुकुराम मौर्य, उपसरपंच श्री नेतुराम कश्यप, जनप्रतिनिधि श्री सायतु कोर्राम, श्री लुदर बघेल, श्री सुकुल कश्यप, श्रीमती सीतावती कश्यप, संकुल समन्वयक श्री देवेंद्र सोनी, शिक्षिका श्रीमती हेमलता नाग, शिक्षक श्री शिव ठाकुर, श्री आसमन राम बघेल, श्री चिन्तेश्वर ध्रुव तथा श्रीमती जेमी कुजूर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *