अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बीटीआई ग्राउंड में आयोजित महिला सम्मेलन में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल हुए शामिल
रायपुर :- अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में 5 मार्च से 8 मार्च तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय महिला मड़ई का आयोजन किया गया है । इसी कड़ी में 7 मार्च को महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया था, इस आयोजन में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल शामिल होकर लगाए गए प्रदर्शनियों का अवलोकन कर हितग्राहियों को सहायता राशि भी वितरित किया । इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री अनिला भेड़िया, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा और नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया भी उपस्थित रहे ।
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने आयोजित मड़ई में राज्य की महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी के स्टालों का अवलोकन किया । वहीं मुख्यमंत्री ने महिला सम्मेलन में कौशल मातृत्व योजना के हितग्राहियों को सहायता राशि के चेक वितरित कर इस योजना का शुभारम्भ किया । इस योजना के अंतर्गत द्वितीय पुत्री के जन्म और महिला हितग्राहियों को एक मुश्त पांच हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है ।