![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2022/03/IMG-20220309-WA0205.jpg)
छत्तीसगढ़ बजट 2022-23, मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की अन्य घोषणाएं
★माओवाद प्रभावित बीजापुर सुकमा और दन्तेवाड़ा में 47 स्टील ब्रिज निर्माण का प्रस्ताव, इस योजना हेतु 1 हजार 675 करोड़ का प्रावधान ।
![](http://thekoshal.in/wp-content/uploads/2022/03/IMG-20220309-WA0229-1024x1024.jpg)
★ 5 एचपी तक के कृषि पंपो को निशुल्क विद्युत प्रदाय हेतु अनुदान योजना के लिए 2600 करोड़ का प्रावधान, इस योजना में 5 लाख किसानों को मिलेगा लाभ ।
![](http://thekoshal.in/wp-content/uploads/2022/03/IMG-20220309-WA0226-1024x1024.jpg)
★सौर सुजला योजना हेतु 417 करोड़ का प्रावधान
★वन क्षेत्र में भूजल संरक्षण हेतु 1950 नालों का उपचारित करने के लिए 300 करोड़ का प्रावधान
★प्रत्येक नगरीय निकाय क्षेत्र में सीमार्ट की स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान
![](http://thekoshal.in/wp-content/uploads/2022/03/IMG-20220309-WA0209-1024x1024.jpg)
★प्रदेश के सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना लकगु करने हेतु 50 करोड़ का प्रावधान
★हिंदी माध्यम के 32 स्वामी आत्मानन्द विद्यालय प्रारम्भ करने की घोषणा, इससे 17 हजार 500 बच्चे होंगे लाभान्वित
★भवन विहिन 40 हाई स्कूलों एवं 17 हायर सेकेंडरी विद्यालयों के नवीन भवन का होगा निर्माण, इस हेतु 50 करोड़ का प्रावधान
![](http://thekoshal.in/wp-content/uploads/2022/03/IMG-20220309-WA0215-1024x1024.jpg)
★ बस्तर जिला जगदलपुर, बासीन जिला बालोद, माकड़ी जिला कोंडागांव में शासकीय महाविद्यालय और मुंगेली में कन्या महाविद्यालय की स्थापना हेतु बजट का प्रावधान
★ प्रदेश में 6 नई तहसील देवकर, भिम्भोरी, जरहागांव, दीपका, भैसमा और कोटडोल स्थापित की जाएंगी। 6 नवीन तहसीलों हेतु 84 पदों के सेटअप का प्रावधान
★कोरबा, दन्तेवाड़ा, सक्ति, शिवरीनारायण एवं चंद्रपुर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापना हेतु 20 करोड़ का प्रावधान
![](http://thekoshal.in/wp-content/uploads/2022/03/IMG-20220309-WA0209-1-1024x1024.jpg)
★11 नवीन अनुविभाग कार्यालयों की की जायेगी स्थापना
★ मालखरौद, बलरामपुर, राजपुर, धमधा, भोपालपटनम, भैरमगढ़, बागबाहरा, भरतपुर, खड़गंवा-चिरमिरी, तिल्दा-नेवरा और सहसपुर- लोहारा में अनुविभाग कार्यालय हेतु 77 पदों के सेटअप का प्रावधान