एल्मागुंडा के जंगल से भारी मात्रा में बीजीएल सेल व विस्फोटक सामाग्री बरामद , कैम्प पर हमला करने आये नक्सली सुरक्षा बलों के जवाबी कार्यवाही से बीजीएल सेल व विस्फोटक छोड़कर भागे थे नक्सली

घटना स्थल पर कई जगहो पर खून के धब्बे दिखाई दिये जिससे कई नक्सलियों को गोली लगने से मारे जाने व घायल होने की संभावना, डीआरजी , एसटीएफ , सीआरपीएफ एवं कोबरा के मुंहतोड़ जवाबी कार्यवाही से मैदान छोड़कर भागे नक्सली

सुकमा :- जिला में सुन्दरराज पी . पुलिस महानिरीक्षक , बस्तर रेंज जगदलपुर ( छ 0 ग 0 ) योज्ञान सिंह , उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ ( परिचालन सुकमा रेंज ) के मार्गदर्शन एवं सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक सुकमा , आंजनेय वार्ष्णेय अति . पुलिस अधीक्षक नक्स . ऑप्स निर्देशन पर चलाये जा रहे नक्सल उन्मुलन अभियान के नवस्थापित कैम्प एल्मागुंडा एवं आसपास क्षेत्र की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों पर लगभग 150-200 की संख्या में सशस्त्र नक्सलियों द्वारा भारी मात्रा में गोली बारी कर हमला किया गया । सुरक्षा बलों द्वारा भी जवाबी कार्यवाही में फायर किया गया । सुरक्षा बलों के जवाबी फायरिंग से नक्सली अपने आपको कमजोर पड़ता देख घने जंगल झाड़ी आड़ लेकर भाग गये । दोनों ओर से लगभग 01 घण्टे तक भीषण मुठभेड़ चलीं । मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल व आसपास क्षेत्र की सर्चिंग हेतु कैम्प एल्मागुंडा से कमांडेण्ट ताशी ज्ञालिक व डीसी संजीव सिंह के हमराह 02 वाहिनी सीआरपीएफ का बल , कमांडेण्ट प्रवीण थपलियाल के हमराह 131 वाहिनी सीआरपीएफ का बल एवं टूआईसी इथापे पंडित किशानारो के हमराह 206 वाहिनी कोबरा तथा निशांत पाठक एसडीओपी दोरनापाल के हमराह डीआरजी , एसटीएफ का संयुक्त बल रवाना हुई थीं कि अभियान के दौरान कैम्प से दक्षिण पूर्व दिशा में नक्सलियों द्वारा पोजिशन लेकर फायर किये गये स्थानों व आसपास स्थल से 01 नग एचई बम , 66 नग बीजीएल सेल 03 नग क्षतिग्रस्त बीजीएल मोर्टार , 25 मीटर कोर्डेक्स वायर , 17 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर , 05 मीटर फ्लेक्सिबल इलेक्ट्रिक वायर , 07 नग एचडी काट्रिज , 12 पैकेट स्टील बाल बेरिंग व अन्य सामग्री बरामद किया गया । घटना स्थल पर कई जगहो पर खून के धब्बे दिखाई दिये जिससे कई नक्सलियों को गोली लगने से मारे जाने व घायल होने की संभावना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *