दुर्घटना में घायल गरीब युवक आर्थिक संकट में, सहयोग की कोई उम्मीद नही
दंतेवाड़ा(जयप्रकाश ठाकुर) – विगत माह भर से अधिक समय से जिला अस्पताल में भर्ती दंतेवाड़ा अस्पताल के नजदीक ही रहने वाले आकाश नाग अपना दर्द भी ठीक से बयां नही कर पाता वजह उसका पैर, कमर के साथ जबड़ा भी टूट गया है ।उसके परिजन ने प्रतिनिधि को बताया कि ट्रक से हुए दुर्घटना में दो साथी की मौत भी हो चुकी है ।जिला अस्पताल में गरीब युवक अपना इलाज तो ठीक करा रहा है लेकिन स्थिति ऐसी भी है कि बेहतर इलाज के लिए बाहर भी जाना होगा ।इस विषय मे तमाम बीमा कंपनियां ट्रक का बीमा करती है लेकिन कुछ सहायतामांगे जाने पर ट्रक चालक आधार कार्ड लाओ 5 हजार रुपये ले जाओ कह देता है ।नियम तो प्रकरण पंजीबद्ध कर जरूरी बयान लेना होता है लेकिन इनके साथ ऐसा कुछ हुआ नहीं ।अब तक यह परिवार 50हजार खुद भी उधार लेकर खर्च कर चुका है ।घर का एकमात्र कमाने वाले 35 दिनों से जूझ रहा है ।इस विषय मे थाना भांसी की भूमिका समझ से परे है ।चूंकि घटना भांसी थाना की है ऐसे में सारे बयान, गतिविधि थाना भांसी से होना चाहिए ।परिजन मामले की लीपापोती करने का संदेह जता रहे हैं और सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे है ।