मनरेगा कर्मचारियों 2 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर
राज्य भर में मनरेगा अंतर्गत होंगे कार्य प्रभावित, मजदूरों को रोजगार हेतु नहीं निकल पायेगा मस्टररोल
बीजापुर- मनरेगा योजनांतर्गत कार्यरत अधिकारी कर्मचारी एवम ग्राम रोजगार सहायकों ने छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार अपने 2 सूत्रीय मांगों को लेकर 4 अप्रैल से हड़ताल में रहेंगे । धरनास्थल पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर तिलक व पुष्प अर्पण कर कर्मचारियों ने आंदोलन का आगाज किया।
रोजगार सहायक संघ के जिला अध्यक्ष सुशील दुर्गम ने बताया कि चुनावी जन घोषणा पत्र को आत्मसात करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों का नियमितीकरण किया जावे एवं नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक ग्राम रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारण करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों पर सिविल सेवा नियम 1966 के साथ पंचायत कर्मी नियमावली लागू करने के संबंध में छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय आह्वान पर हम सभी मनरेगा कर्मचारी 4 अप्रैल से अनिश्चित कालीन हड़ताल / धरना प्रदर्शन की शुरुआत की गई।
धरना स्थल पर संगठन के जिला संरक्षक मनीष सोनवानी, पदाधिकारी पदुम साहू , प्रशांत यादव, तोरण लाल उर्वशा, ललित मानिकपुरी, जिनेश कुमार, विक्रम वर्मा, जय ध्रुव, सिलिप प्रधान , ममता जव्वा, रूखमणी श्रीवास्तव, हेमलता चन्द्रा, सोनम साहू के अलावा जिला व जनपद के कर्मचारियों के अलावा ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक उपस्थित थे ।