ग्रामीणों की मांग पर पानी टैंकर और रंग मंच देने की विधायक ने की मंच से घोषणा

छोटे कापसी (राजदीप शर्मा) :- अन्तागढ़ विधायक अनूप नाग परलकोट के तीन दिवसीय प्रवास पर है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों एवं विकास कार्यो की सौगात परलकोट वासियों को दे रहे है। इसी तारतम्य में मंगलवार 09 मई को विकास कार्यो के सिलसिले को जारी रखते हुए ग्राम पंचायत गोविंदपुर के आश्रित गांव पीवी 129 पहुचे,जहाँ मथुरा क्षेत्र के ग्रामीणों के वर्षों पुरानी पक्की सड़क की मांग को पूरा किया,विधायक नाग मंगलवार को मथुरा बाजार से पीवी 129 तक 2.30 किलोमीटर का सड़क का भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, उनके आगमन पर ग्रामीणों ने गाजे बाजे,आतिशबाजी से उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष इंद्रजीत बिस्वास ने की।

विधायक अनूप नाग ने इस दौरान अपना संबोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में इतनी उपलब्धियां हासिल कर ली है। ग्रामीणों की जुबान से उनका नाम नही हट रहा। यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है की जनता ने हमे अपने दिल मे जगह दी है। भारत सरकार से कई अवार्ड मिलना छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के अच्छे कार्यो की उत्कृष्टता को दर्शाता है। विधायक के द्वारा प्रदेश सरकार की उपलब्धि को गिनवाया। और कहा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने जो घोषणाएं की गई थी। उन्होंने अपना वादा लगभग पूरा कर लिया गया है छत्तीसगढ़ के किसानों से जुड़ी हुई घोषणाओं को सरकार बनते ही शपथ ग्रहण करने के कुछ घंटों में पूरी कर दी गया,जैसे धान की कीमतों का बढ़ाना,धान की कीमतों पर बोनस देना,तेंदूपत्ता की कीमतों पर वृद्धि करना, राम वन गमन पथ कोरिया से बस्तर तक का निर्माण प्रारंभ करना, किसानों का कर्जा माफ करना, राजीव गांधी भूमिहार किसान न्याय योजना के तहत प्रतिवर्ष ₹7000 का भुगतान करना, बेरोजगारों को 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता, 2 रूपये किलो में गोबर खरीदने वाला पहला राज्य बना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान योजना का आरंभ करना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का प्रारंभ करना,शिक्षाकर्मियों का संविलियन करना, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला जाना ऐसे अनेकों जन कल्याणकारी कार्य छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा लगातार किए जा चुके हैं। साथ ही ग्रामीणों की मांग पर मंच से ही पानी टैंकर एवं रंगमंच की घोषणा की।

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली,सुप्रकाश मल्लिक,सूरज बिस्वास,भगीरथ हालदार,कृष्णापद बैरागी,सुधीन अधिकारीअजितबिस्वास,सुशीला मंडल,रंजीत दास,मनोज मंडल,दिलीप बिस्वास,सुशील मंडल,सुधान्य हालदार,शिवपद मंडल,गोविंद मंडल,बिकाश मंडल,कालीपद मंडल,सुधीन अधिकारी,दुर्योधन राय,बासुदेव बिस्वास,प्रशांत सरकार तथा गांव के बच्चे महिला पुरुष बड़े संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *