अनूप नाग छोटे कापसी में कांग्रेस के नये कार्यालय का करेंगे उद्घाटन,ग्रामीणों से करेंगे सीधे संवाद
छोटे कापसी (राजदीप शर्मा): – अंतागढ़ के विधायक अनूप नाग बुधवार 10 मई को करेंगे कापसी में कांग्रेस पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन। विधायक नाग अपने तीन दिवसीय परलकोट दौरा के दौरान तीसरे दिन बुधवार को कापसी में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन कर,कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात कर जनता से सीधे होंगे रूबरू,जहां वह पार्टी के कापसी जोन इकाई के कांग्रेसी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इस बारे में पार्टी के कापसी जॉन स्तरीय पदाधिकारी राकेश मधु एवं विश्वजीत दास,संजय कीर्तनित ने बताया कि कापसी क्षेत्र के लोगों एवं कार्यकर्ताओं को अपनी समस्या बताने के लिए दिक्कत होती थी,क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के लिए विधायक की अनुशंसा पर कार्यकर्ताओं ने कापसी में पार्टी कार्यालय खोलने का निर्णय लिए। विधायक कार्यालय का उद्घाटन कर,भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की समस्या सुनेंगे एवं ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे।
विधायक अनूप नाग ने कहा कि जनता ने मुझे चुना है। मैं हमेशा अन्तागढ़ विधानसभा की जनता का ऋणी करूंगा। आपकी समस्या यानी मेरी समस्या मैं चौबीसी घण्टे आपकी सेवा में तत्पर हूँ। आपको अपनी समस्या को बताने मेरे पास नही मैं आपके बीच उपस्थित रहूंगा। कापसी कार्यालय में आप अपनी समस्या का आवेदन दे कर मुझेसे सीधे संवाद कर सकते है। प्रयास रहेगा कि हर 15 दिन में कापसी कार्यालय में भेंट मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन रहे।