ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग को विधायक ने किया पूरा, ग्रामीणों में खुशी की लहर

छोटे कापसी (राजदीप शर्मा) :- परलकोट क्षेत्र के ग्राम जानकीनगर से मुरडोडा सड़क पर पुलिया निर्माण का हुआ भूमिपूजन। वर्षो पुरानी मांग आज पूरी हो गयी है। जानकीनगर,मुर डोडा गांव की वर्षी पुरानी पुलिया की मांग सालों से अटकी पड़ी थी। विधायक अनूप नाग के प्रयास से पुलिया निर्माण के कार्य काे 19:80 लाख 6 मीटर की स्वीकृति जारी कर दी गई है। इस पर सभी ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,विधायक अनूप नाग व् कांग्रेस सरकार का आभार व्यक्त किया। इस दौरान विधायक अनूप नाग जानकीनगर गांव पहुंचे और पुलिया का भूमि पूजन किया। जिससे वहां के सभी ग्रामीणों में हर्ष की लहर देखने को मिली है।

ग्रामीणों ने बताया कि सालों से यह पुलिया की मांग थी। सड़क पर नाला होने की वजह से ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता था। ऐसे में विधायक अनूप नाग से जब हमने इस पुलिया को लेकर अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि मेरी पहली जवाबदेही आप सभी को भुलभुत सुविधा मुहैया करवाने की है। मैं स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर पुलिया की स्वीकृति देने का आग्रह करुंगा। कांग्रेस की सरकार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह किसान एवं प्रदेश के वासियों की हितोषि वाली सरकार है। स्वीकृति मिलते ही अनूप नाग ने आज पुलिया का भूमि पूजन किया है। ग्रामीणों ने विधायक से गांव में होने वाले शादी,विवाह सामाजिक कार्यक्रम में पानी की दिक्कत होती है हमें एक पानी टैंकर की अति आवश्यकता है। विधायक अनूप नाग ने मंच से ही ग्रामीणों की पानी टैंकर की घोषण की। अपनी मांग पूरा होता देख ग्रामीणों ने विधायक के जयकारे के नारे लगाने शुरू कर एक बार फिर से आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली,जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत बिस्वास,युवाध्यक्ष भगीरथ हालदार,सूरज बिस्वास,मनिंद्र बिस्वास,गोपाल साना,प्रकाश मंडल,रंजीत राय,असीम सरकार,रतन चक्रबर्ती तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *