आंगनबाड़ी के बच्चों के डाइट में डाका डाल रही वितरण समिति, अधिकारी ने दिया जांच का भरोसा

छोटे कापसी (राजदीप शर्मा): – पानावर क्षेत्र की आंगनबाड़ियो में खाद्य सामग्री का वितरण सही मापदंड के अनुसार नही किया जा रहा है । फर्जी दस्तावेजों के बनाकर हर महीना लाखों रुपये का आचरण कर बच्चों के डाइट में डाका डाला जा रहा है, वहीं आंगनबाड़ियों में नियमित रूप से खाद्य सामग्री नही भेजा जा रहा है । बच्चो की अनुपस्थिति के बावजूद पूरी दर्ज संख्या दिखा कर समिति द्वारा राशि का आहरण कर लिया जाता है ।

ज्ञात हो की बांदे क्षेत्र के कई आंगनबाड़ी में नैनिहालो के पोषक आहार वितरण में भारी अनियमितता दिखाई दे रही हैं जिसे लेकर संम्बधित महिला बाल विकास विभाग पखांजूर के अधिकारी के अनुसार समिति द्वारा सभी केंद्रों में महीने के 3-4 तारिख तक सही मात्र में पोषक आहार वितरण करना आवश्यक होता हैं । किंतु समिति द्वारा केंद्र में ग्राम और पाव के तौल में सामग्री वितरण कर खानापूर्ति कर रहे हैं, पानावर के मौसमटोला केंद्र में समिति द्वारा सोयाबीन बड़ी आधा किलो, गुड डेढ़ किलो, चिवड़ा डेढ़ किलो, चना दाल 1 किलो मुंग दाल 1 किलो, मसूर दाल 1किलो, सोयाविन तेल डेढ़ लिटर, फल्लीदाना 250 ग्राम, मिर्ची पाउडर 10 रुपया का, हल्दी पाउडर 10 रुपया का, तेजपत्ता 10 , सब्जी मसाला 10 रुपया का, जीरा 10 रुपया का जीरा पाउडर 10 रुपया का नमक 250 ग्राम वितरण किया जा रहा हैं । जबकि केंद्र में दर्ज संख्या 27 हैं जिन परिमाण में बितरण करना था उसका आधा भी नही दिया जाता ।आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्त्ता संध्या दास ने बताया कि प्रतिमाह ऐसे ही कम पोषक आहार दिया जाता हैं, पखांजूर के देवाशीष नामक व्यक्ति द्वारा केंद्र में आकर सामग्री देकर कहा जाता हैं कि जितना मिला हैं उसी में एडजेस्ट करो । ऐसा कृत्य इस महीने का नहीं हैं प्रतिमाह ऐसे ही पोषक आहार कम दिया जाता है । कार्यकर्त्ता कहती हैं कम तो पड़ता हैं पर क्या करें इसके अलावा कोई रास्ता भी नही हैं । केंद्र में प्रत्येक दिन बच्चे की उपस्तिथि समान नहीं रहतीहैं जिसके कारण थोड़ा एडजेस्ट करने की कोशिश करती हूँ ! जिस केंद्र पे बच्चो की दर्ज संख्या दो दर्जन से भी अधिक हैं वहां भी ग्राम और पाव में वितरण किया जा रहा हैं , तस्वीरों में दिखाई दे रही सामग्री से अंदाजा लगाया जा सकता हैं की समिति और सुपरवाईजर मिलकर नैनिहालो के पोषक आहार पे किस तरह से डाका डाल रहे हैं ।

इस संम्बध में हरिकीर्तन राठौर महिला बाल विकास विभाग कांकेर ने कहा पखांजूर अंचल से कोई जानकारी प्राप्त नही होती हैं, मिडिया के माध्यम से जानकारी मिल रही हैं मैं स्वयं मामले की जाँच करवाता हूँ एवं स्वयं मौके पे पहुचकर निरिक्षण करता हूँ उचित मापदंड में पोषक आहार वितरण करना अनिवार्य हैं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *