इलेक्ट्रॉनिक अध्ययन शाला एवं अक्षय ऊर्जा प्रौद्योगिकी संस्थान में में दाखिला आज से


रायपुर :- नए सत्र के लिए पं. रविशंकर शक्ल विश्वविद्यालय रायपुर की स्नातक एवं स्त्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया 6 जून से प्रारंभ हो रही है।
यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रानिक्स एवं अक्षय ऊर्जा विभाग के स्नातक कार्यक्रम की हेड प्रोफेसर डॉ. कविता ठाकुर ने बताया कि विश्वविद्यालय में चल रहे कोर्सेस इलेक्ट्रॉनिक्स, मटेरियल साइंस, डिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग एवं रिसर्च में जो विद्यार्थी करियर बनाने चाहते हैं, उनके लिए इलेक्ट्रॉनिकी एवं फोटोनिकी अध्ययनशाला में चल रहे एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स, एमटेक ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड लेज़र टेक्नोलॉजी एक अच्छा विकल्प है। बीतें सत्रों में यहां के स्टूडेंट्स आईआईटी एवं डीआरडीओ में रिसर्च एवं पीएचडी के लिए चयनित हुए हैं एवं इलेक्ट्रॉनिक संस्थानों में उन्हें रोजगार मिला है। वहीं जो बच्चे अभी बारहवीं की परीक्षा में सफल हुए हैं और अपना करियर अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं, उनके लिए विश्वविद्यालय के अक्षय ऊर्जा प्रौद्योगिकी प्रबंधन में चल रहा बैचलर ऑफ़ वोकेशन कोर्स एक अच्छा विकल्प है। यह कोर्स करने से बच्चे उच्च शिक्षा, तत्काल रोजगार एवं स्टार्टअप के क्षेत्र में सफल हो सकते हैं। एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स की प्रवेश परीक्षा एमएससी फिजिक्स के साथ ही होगी। एमटेक एवं बैचलर ऑफ़ वोकेशन की प्रवेश परीक्षा पृथक से ली जाएगी। इच्छुक विद्यार्थी इस विश्वविद्यालय के पोर्टल से अप्लाई एवं प्रवेश परीक्षा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *