अपार जन स्नेह पाकर अभिभूत हो उठे विधायक रेखचंद जैन



जन्मदिवस पर मिला आप सभी का प्यार मेरे जीवन की थाती है

जगदलपुर :- जन्मदिन पर लोगों से असीम स्नेह और प्यार ने संसदीय सचिव तथा जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन अभिभूत हो उठे। कहा – आप लोगों से मिला यह स्नेह मेरे जीवन की अनमोल थाती है। आपका यह कर्ज मैं जीवनभर में नहीं चुका पाऊंगा।

विधायक रेखचंद जैन के जन्मदिन पर नगर और समूचे जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में सेवा, श्रद्धा और भक्ति का अदभूत संगम देखने को मिला। अपने इस खास दिन की शुरुआत श्री जैन ने अपनी धर्मपत्नी संगीता जैन एवं परिवार के सदस्यों के साथ कुलदेवी मांजी सा एवं अंबे माता की पूजा अर्चना कर की। पश्चात वे मां दंतेश्वरी मंदिर, चर्च, गुरुद्वारा, मस्जिद मजार, जिनालय समेत अन्य धर्मों के प्रार्थना स्थलों में जाकर आराधना की। इस बीच श्री जैन ने दीन दुखियों और जरूरतमंदों की यथा संभव सहायता की। कांग्रेस के लोगों ने विभिन्न देवालयों में रेखचंद जैन की दीर्घायु की कामना की। जन्मदिन का मुख्य कार्यक्रम वीर सावरकर भवन में आयोजित था। वहां भजन, गीत संगीत की बयार शाम तक बहती रही। वहां सांसद दीपक बैज, नगर निगम सभापति कविता साहू तथा अन्य कांग्रेस नेता श्री जैन को बधाई और शुभकामनाएं देने पहुंचे। समाज के सभी वर्गों के लोगों ने भी वीर सावरकर पहुंचकर रेखचंद जैन को बधाई दी। वहां का दृश्य देखकर लग रहा था कि लोगों ने अपना सारा प्यार श्री जैन पर मानो एक ही दिन में उंडेल दिया हो। विधानसभा क्षेत्र के गांवों से भी सैकड़ों लोग श्री जैन को शुभकामनाएं देने पहुंचे थे। रेखचंद जैन ने बड़ों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। उम्र में श्री जैन से छोटे लोगों ने उनके पैर छुए और बधाई दी। लोगों से मिले इस अपार स्नेह और प्यार से श्री जैन अभिभूत हो उठे। उन्होंने कहा कि आप सबने जो आशीर्वाद, स्नेह तथा प्यार की सौगात दी है, उसके लिए मैं और मेरा कांग्रेस परिवार दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं। आपके स्नेह का मैं व्यक्तिगत रूप से आप सबका अत्यधिक आभारी हूं। इसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। आपके स्नेह की यह डोरी ही हमेशा मेरे कर्म का संबल रही है और आगे भी रहेगी, यह विश्वास आपको मैं दिलाता हूं। दोस्त, साथी और शुभचिन्तकों ने मेरे जन्म दिवस के आयोजन के लिए जो सद्प्रयास किया है, इसके लिए मैं उनका भी शुक्रगुजार हूं लेकिन यह शब्द भी मुझे उनके अपनेपन, प्यार व प्रेरणा के आगे बौना प्रतीत होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *