चिकित्सा विशेषज्ञो की उपस्थिति में ईलमिड़ी मे लगा स्वास्थ्य शिविर

बीजापुर :- कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय रामटेके के मार्गदर्शन मे एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास गवेल, सरपंच महोदया मल्ली बुरका ग्राम पंचायत एलमिडी के प्रयास तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलमिडी के डॉ के हर्षवर्धन (चिकित्सा अधिकारी), डॉ सुब्रत बेहरा (आयुष चिकित्सा अधिकारी), प्रभारी रामगोपाल यादव एवं रेडस्क्रॉस सोसायटी बीजापुर के सहयोग से इलमिडी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे जिला चिकित्सालय के चिकित्सा विशेषज्ञों के द्वारा क्षेत्र के लोगों का उपचार किया गया। टीम में डॉ तरुण कंवर (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ विभु तिवारी (कान, नाक एवं गला विशेषज्ञ) , डॉ मंगेश गणेशराव मस्के ( शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ राहुल एम राठौर (मेडिसिन विशेषज्ञ) , सदाशिव दुर्गम (लैब टेक्नीशियन), श्री नरवेद सिंह सहित रेडक्रॉस की टीम शामिल थे ।

शिविर में कुल 236 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उचित इलाज एवं दवाईयां वितरण किया गया तथा रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा हाईजीन कीट वितरण किया गया । जिसमें 32 मोतियाबिंद के संभावित केस पाए गए और 10 लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर में बी एम ओ डाॅ विकास गवेल श्रवण नेताम सर बी पी एम, डाॅ कडिवेटी हर्षवर्धन सर एम ओ, डाॅ सुब्रत बेहेरा आयुष एम ओ, केबी चंद्रशेखर एस टी एस, पवन कुरसम नेत्र सहायक, पुरूषोत्तम जागर फार्मासिस्ट सहित समस्त महिला/पुरुष मैदानी कार्यकर्ता तथा समस्त पीएचसी स्टाफ के साथ एम टी, मितानिनों की उपस्थिति एवं सहयोग से स्वास्थ्य शिविर संपन्न किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *