हैं तैयार हम, शिविर में प्रशिक्षित हुए बस्तर के भी कांग्रेस नेता


जगदलपुर :- आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए कांग्रेस ने कवायद तेज कर दी है। कांग्रेस पार्टी चुनाव में बड़ी जीत के लिए अपने कार्यकर्त्ताओं जमीनी स्तर पर प्रशिक्षण देने वाली है। इस संदर्भ में रायपुर में ‘हैं तैयार हम’ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रशिक्षणार्थियों को पार्टी के सिद्धांत, रीती नीति व कई ऐसी व्यवहारिक जानकारियां उपलब्ध कराईं जो आगामी दिनों में होने वाले प्रशिक्षण मे मील का पत्थर साबित होंगी। इस प्रशिक्षण शिविर में राज्य ऊर्जा विकास अभिकरण अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, उर्दू बोर्ड के सदस्य सत्तार अली, दंतेवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अवधेश गौतम सहित बस्तर के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *