फिल्म आदिपुरुष के खिलाफ टॉकीज के सामने किया प्रदर्शन



सक्षम संस्था ने आपत्तिजनक शब्दों को हटाने की भी मांग की

जगदलपुर :- फिल्म आदिपुरुष में हिंदू देवी देवताओं का अपमान किए जाने एवं उसके संवाद के हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाते हुए रविवार को सक्षम संस्था के कार्यकर्त्ताओं ने यहां झंकार टॉकीज के सामने प्रदर्शन किया। संस्था के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अजय सेठिया ने फिल्म को तत्काल टॉकीजों से उतारने तथा उसके आपत्तिजनक संवादों को हटानेकी मांग करते हुए कहा है कि ऐसा न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा और फिल्म निर्माता एवं डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
अजय सेठिया ने बताया कि जगदलपुर सहित पूरे देश में आदिपुरुष फिल्म लगी हुई है, जो कि रामायण के आधार पर बनाई गई है। इस फिल्म में देवी देवताओं का अपमान किया गया है। इससे हिंदू समाज की धार्मिक भावना आहत हो रही है और हिंदू समाज आक्रोशित है। फिल्म में दिखाया गया है कि रावण का पुत्र मेघनाथ भगवन हनुमान को डरा देता है और मार कर समुद्र में धकेल देता है, जो कि डायरेक्टर व सेंसर बोर्ड के हिंदू विरोधी होने का प्रमाण है। अजय सेठिया ने कहा कि इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य ही हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचना व देवी देवताओं को कमजोर बताना है। इसका सक्षम व हिंदू समाज पूरी तरह विरोध करते हुए सिनेमा मालिकों को बुधवार तक फिल्म और उसके अशोभनीय संवादों को हटा लेने की मांग करते हुए कहा है कि ऐसा न करने पर गुरुवार को सक्षम के कार्यकर्त्ता और हिंदू समाज के लोग स्वयं सिनेमा हाल पहुंचकर फिल्म को बंद करवा देंगे। अजय सेठिया ने कहा है कि इस प्रकार की घटिया मानसिकता से हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से इस फिल्म को बनाकर सीधे प्रभु श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मणजी व भगवान हनुमान को अपमानित किया गया है और रावण को मांसाहारी व शराबी दर्शया गया है। हिंदू समाज फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत के खिलाफ धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने के आरोप में भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 295 अ के तहत सक्षम संस्था एफआईआर दर्ज कराएगी। उन्होंने कहा है कि फिल्म को तत्काल जगदलपुर के समस्त सिनेमाघरों से उतारा जाए या फिर फिल्म के आपत्तिजनक संवादों को हटाया जाए। 21 जून तक यदि फिल्म न हटाई गई या फिर आपत्तिजनक शब्दों को ना हटाया गया तो 22 जून को हिंदू समाज के लोग स्वयं फिल्म बंद करवाने पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *