उत्कृष्ट बोर्ड परीक्षा परिणाम सम्मान समारोह 24 जून को
रायपुर :- राजधानी रायपुर के चौबे कॉलोनी स्थित मायाराम सुरजन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय में 24 जून, शनिवार को सुबह 11बजे उत्कृष्ट बोर्ड परीक्षा परिणाम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह में रायपुर जिले में कक्षा 10वीं में 90 प्रतिशत से अधिक और कक्षा 12वीं में 95 प्रतिशत से अधिक परीक्षा परिणाम देने वाले 44 विद्यालय के प्राचार्य और जिले में सर्वाधिक परीक्षा परिणाम देने वाले विकासखंड तिल्दा के विकासखंड शिक्षा अधिकारी का सम्मान किया जाएगा।
कार्यक्रम में रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा, संसदीय सचिव एवं पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय, उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा, रायपुर महापौर एजाज ढेबर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।