पूर्व विधायक मंतूराम के समर्थक हुए सक्रिय, जनसम्पर्क अभियान पर जुटे कार्यकर्ता
छोटे कापसी (राजदीप शर्मा) :- प्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही अन्तागढ़ विधानसभा के परलकोट क्षेत्र में राजनीति माहौल गर्माता दिखाई दे रहा है। इस वर्ष पूर्व विधायक मंतू राम पवार ने जब से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है तब से स्वयं एवं उनके समर्थकों ने जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है।
उसी तारतम्य में बीते दिनों पी.व्ही.33 उदयपुर में मंतुराम पवार समर्थक दल का सेक्टर बैठक सम्पन्न हुआ,समर्थकों ने इस वर्ष अंतागढ़ विधानसभा में पिछले कई सालों से परलकोट/पंखाजूर में प्रतिनिधित्व करने वाले दोनों राष्ट्रीय दल भाजपा और कांग्रेस को आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में जनता दर किनार कर परलकोट के किसान पुत्र एवं लोकप्रिय र्निदलीय उम्मीदवार मंतुराम पवार को समर्थन देने के लिए आस-पास के ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है,और सभी वक्ताओं ने पूर्व में भाजपा ने लगातार 20 वर्ष और वर्तमान विधायक कांग्रेस ने मिलकर परलकोट क्षेत्र को छला है,चाहे नया जिला की मांग हो या किसानों को खाद बीज और भी अन्य बड़े-बड़े कामों को क्षेत्रीयता के आधार पर दोनों राष्ट्रीय पार्टी के नेताओं ने अंतागढ़ को महत्व दिया,जब की अंतागढ़ विधानसभा में परलकोट हर दृष्टि से आगे है चाहे राजनैतिक क्षेत्र में हो या कृषि,शिक्षा,व्यापार में सम्पूर्ण कांकेर जिला में भी एक अलग पहिचान रखता है परलकोट। पवार समर्थक बादल मंडल ने कहा 22 साल तक अंतागढ़ को सेवा करने का समय भाजपा को दिया गया था,परन्तु वादों के अनुरूप किसी ने भी कम नही किया। इस बार हम सब परलकोट वासियों मिलकर जवाब देंगे,जनता जाग चूंकि है। आपकी बार अन्तागढ़ विधानसभा में परलकोट से विधायक होगा। ग्राम प्रमुख दिलीप जी ने तो करो या मरो का नारा देते हुए इस बार परलकोट के अस्तित्व की लडा़ई बताया,कहना गलत नही होगा जब से पूर्व विधायक मंतुराम पवार का नाम अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र से सर्व समाज के द्वारा र्निदलीय चुनाव लड़वाने का एलान किया गया,उसी दिनों से पवार अपनी सक्रियता देखाना चालू कर दिया है तथा मंतुराम पवार समर्थक दल बनाकर भाजपा और कांग्रेस का निंद उडा़ दिया है, हर रोज सैकड़ों के संख्याओं में पवार समर्थक दल में कार्यकर्ता समलित हो रहें हैं,जिसकी चर्चा अब विधानसभा से निकलकर प्रदेश स्तर तक पंहुच गई है। बता दे कि कल मानसून की पहली बारिश हुई,भारी वर्षा के दौरान भी बैठक में मंतू राम समर्थक के भारी उपस्थिति रही।