मुख्यमंत्री बस्तर गोंचा पर्व के छप्पन भोग अर्पण कार्यक्रम में 25 जून को होंगे शामिल

जगदलपुर :- बस्तर गोंचा पर्व के छप्पन भोग अर्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 जून को शामिल होकर गुडि़चा मंदिर-जनकपुरी सिरहसार भवन में भगवान जगन्नाथ के दर्शन उपरांत महाआरती में शामिल होंगे। भगवान जगन्नाथ के दर्शन के उपरांत श्रीजगन्नाथ मंदिर में 360 घर आरण्यक समाज के प्रबंधकारणी एवं 14 क्षेत्रीय समितियों के अध्यक्ष व बस्तर गोंचा समिति के पदाधिकारियों से मिलेंगे। श्रीजगन्नाथ मंदिर में प्रति वर्ष आयोजित किये जाने वाले सम्मान कार्यक्रम में शामिल होकर समाज के वयोवृद्ध सदस्यों के साथ भगवान जगन्नाथ स्वामी को सलामी देने की परंपरा के लिए बस्तर गोंचा पर्व का आकर्षण तुपकी निर्माण करने वाले बस्तर के ग्रामीण कलाकारों एवं पेंग बेचने वाले ग्रामीण महिलाओं का सम्मान मुख्यमंत्री के द्वारा किया जावेगा।

प्रतिवर्ष बस्तर गोंचा पर्व के दौरान समाज के वयोवृद्ध सदस्यों के साथ ही भगवान जगन्नाथ स्वामी को सलामी देने की परंपरा के लिए पर्व का आकर्षण तुपकी निर्माण की कला के संरक्षण के लिए तुपकी निमार्ण करने वाले ग्रामीण कलाकारों एवं पेगं बेचने वाली महिलाओं का सम्मान किया जाता है। इस वर्ष श्रीजगन्नाथ मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा इस परंपरा का निर्वहन किया जावेगा। जिसमें समाज के वयोवृद्ध ममिला सदस्यो में 1.श्रीमती रिखामनी मनी पानीग्राही उम्र 88 वर्ष पति स्व.मोहन प्रसाद पानीग्राही समाज के संस्थापक अध्यक्ष रहे हैं। 2 श्रीमती चंद्रकुमारी पानीगाही पति स्वश्री मदन पानीग्राही उम्र 85 वर्ष 3. श्रीमती मायावती पानीग्राही पति स्वश्री शंकरनाथ पानीग्राही उम्र 79 वर्ष। इसी क्रम में समाज के वयोवृद्ध पुरुष सदस्यों में 1. रामदयाल पाण्डे पिता स्व.त्रिलोचन पाण्डे उम्र 83 वर्ष 2.कलकनाथ आचार्य पिता स्व. केशव प्रसाद आचार्य उम्र 82 वर्ष 3. बंशीधर पाण्डे पिता स्व. नरहरी पाण्डे उम्र 82 वर्ष का सम्मान किया जायेगा।

तुपकी निमार्ण करने वाले बस्तर के ग्रामीण कलाकारों में 1. शंकर लाल सेठिया निवासी माझिगुड़ा 2. रूपसाय धुर्वा निवासी माझिगुड़ा 3. चैतुराम धुर्वा निवासी पुसपाल 4.धरमदास धुर्वा निवासी जड़ीगुड़ा 5. राजु धुर्वा निवासी जड़ीगुड़ा का सम्मान किया जायेगा। पेंग बेचने वाले ग्रामीण महिलाओं में 1. श्रीमती चंचला सेठिया निवासी माझिगुड़ा 2. श्रीमती खेमवती धुर्वा निवासी माझिगुड़ा 3. श्रीमती दशमती धुर्वा निवासी कुरलूभाटा 4. श्रीमती सुकमी धुर्वा निवासी माझिगुड़ा 5. श्रीमती उमादेवी भतरा निवासी माझिगुड़ा का सम्मान मुख्यमंत्री के द्वारा किया जायेगा।
360 घरआरण्यक समाज के अध्यक्ष ईश्वर खंबारी ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले मुख्यमंत्री हैं, जो कि बस्तर गोंचा पर्व के छप्पन भोग अर्पण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 25 जून को संध्या 07 बजे पहुंच रहे हैं। यहां पहुंचकर सबसे पहले भगवान जगन्नाथ की दर्शन के लिए गुडि़चा मंदिर-जनकपुरी सिरहसार भवन जाएंगे,जहां महाआरती में शामिल होकर भगवान का आशीर्वाद लेंगे। तत्पश्चात श्रीजगन्नाथ मंदिर में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में शामिल होकर समाज के वयोवृद्ध सदस्यों व तुपकी निर्माण करने वाले ग्रामीण कलाकारों एवं पेंग विक्रय करने वाले ग्रामीण महिलाओं का सम्मान करेंगे सम्मान कार्यक्रम के पश्चात श्रीजगन्नाथ मंदिर में ही भगवान जगन्नाथ को अर्पित किए गए छप्पन भोग का प्रसाद ग्रहण करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *