स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज से तीन दिवसीय बस्तर प्रवास पर
जगदलपुर :- छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव 25 से 27 जून तक बस्तर प्रवास रहेंगे। इस दौरान वे यहां मेडिकल कॉलेज में 50 बिस्तर क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक का भूमिपूजन करेंगे और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के बूथ स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
मंत्री श्री सिंहदेव 25 जून को शाम 4 बजे नियमित फ्लाइट द्वारा रायपुर से जगदलपुर पहुंचेंगे। जगदलपुर में वे रात्रि विश्राम करेंगे और दूसरे दिन 26 जून को सुबह सड़क मार्ग से चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गढ़िया पहुंचेंगे। वहां वे सुबह 10.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित कांग्रेस के बूथ स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद जगदलपुर लौटकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शाम 5 बजे स्व. बलिराम कश्यप शासकीय मेडिकल कॉलेज डिमरापाल जगदलपुर में 50 बिस्तर क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लाक (सीसीएचबी) का भूमिपूजन करेंगे। 27 जून को वे नियमित फ्लाइट द्वारा दोपहर 1.40 बजे जगदलपुर से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।