नारायणपुर में कांग्रेस से सरपंच श्याम कुमारी ध्रुव की दावेदारी



बस्तर :- संभाग के नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से एक नई और सशक्त दावेदार सामने आईं हैं। सोनारपाल के रहने वाली श्याम कुमारी ध्रुव कांग्रेस से नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र की दावेदार व नया चेहरा हो सकती हैं।
श्याम कुमारी ध्रुव नारायणपुर जिले की ग्राम पंचायत सोनारपाल की सरपंच और जिला सरपंच संघ की अध्यक्ष हैं। वे कहती हैं कि उनकी दिली इच्छा नारायणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की है। क्षेत्र की जनता की मंशा भी यही है। श्याम कुमारी ध्रुव ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने मौका दिया, तो वे चुनाव जीतकर दिखा देंगी। अगर टिकट नहीं मिला तो वे पूर्ववत पार्टी का काम करती रहेंगी। श्याम कुमारी ने बताया कि वे पिछले बीस वर्षों से कांग्रेस पार्टी की समर्पित सिपाही के रूप में काम करती आ रही हैं। पार्टी के साथ कभी दगाबाजी उन्होंने नहीं की। उन्होंने बताया कि बीस साल से लगातार कांग्रेस पार्टी और क्षेत्र के ग्रामीणों की सेवा करते रहने के कारण उन्हें अच्छा खासा राजनीतिक और नेतृत्व क्षमता का अनुभव प्राप्त हो चुका है। श्याम कुमारी की दावेदारी से अब नारायण क्षेत्र में कांग्रेस की राजनीति में नए समीकरण बनने के आसार नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *