360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज के सामाजिक भवन का सपना हुआ साकार

जगदलपुर :-बस्तर जिला मुख्यालय के शिव मंदिर वार्ड में 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज का प्रस्तावित सामाजिक भवन निर्माण हेतु आज गुरूवार को भूमि पूजन किया गया। यह संभव हो सका छत्तीशगढ़ के कॉंग्रेस सरकार के मुखिया भूपेश बघेल की सामाजिक सरोकार की सवेदनसील पहल हैँ कि हर समाज के लोगों को भूमि आबंटित किया जाय और भवन निर्माण हेतु राशि उपलब्ध कराया जाय।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर बस्तर कलेक्टर ने 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज को लगभग 5 हजार वर्गफुट की ज़मीन उपलब्ध कराई जिसकी वजह से वर्षो पुरानी समाज की मंशा पूरी हुई जिससे पूरा समाज गदगद है। समाज को अतिशीघ्र 50 लाख रूपये भी मिलेगा।
दुसरी तरफ अध्यक्ष ईश्वर खंबारी ने अपनी धर्मपत्नि,समाज के पाढ़ी उमाशंकर पाढ़ी एवं पानीग्राही राधाकांत पानीग्राही की उपस्थिति मे भूमि पूजन किया । इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के सदस्य भी शामिल हुए। सामाजिक भवन के निर्माण के लिए समाज के सदस्यों ने बढ़-चढक़र आर्थिक योगदान प्रदान किया है, इसके बाद सामाजिक भवन के निर्माण की दिशा में 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज अग्रसर हुआ है। *360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष ईश्वर खंबारी ने बताया कि प्रस्तावित सामाजिक भवन का प्रथम चरण में तीन मंजिल का आधुनिक सभी सुविधाओं के साथ इसका निर्माण कार्य भूमि पूजन के साथ ही शुरू हो जायेगा। उन्होंने सामाजिक भवन के निर्माण के लिए समाज के सदस्यों के द्वारा दिए जा रहे योगदान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सामाजिक भवन के बनकर पूरी तरह से तैयार होते तक समाज के प्रत्येक सदस्यों को इसके लिए अनवरत अपना योगदान देने की आवश्यकता है।इस दौरान गजेन्द्र पाणिग्राही, आत्मा राम जोशी, विवेक पांडे, सुदर्शन पाणिग्राही, बिम्बाधर पांडे, ललित पांडे, बलभद्र पाणिग्राही, देवशंकर पंडा, सोहन पांडे, ओंकार पाण्डे, हेमंत पांडे, भानु मंडन, डीलेश्वर पांडे, मुरलीधर पाणिग्राही, दीनदयाल जोशी, उमेश पाणिग्राही, किशोर पांडे, दीप्ति पांडे, भूपेश पाणिग्राही, पुरूषोत्तम पाणिग्राही, हरीश पाणिग्राही एवं समाज प्रमुख बड़ी संख्या में मौजूद थे।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *