वंचित तबके को भी ऊपर उठा रही है हमारी सरकार : लखेश्वर

बस्तर :- क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर ने बुधवार को नगर में आयोजित भव्य समारोह में वनभूमि पर काबिज 56 परिवारों को वनभूमि के पट्टे प्रदान किए। उन्होंने हस्तशिल्प शो रूम भवन का लोकार्पण भी किया।

कार्यकर्त्तााओं ने नगर पंचायत कार्यालय के समीप श्री बघेल का शानदार पूर्वक स्वागत किया। श्री बघेल ने छतीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना की। नगर में निवासरत 56 परिवारों को वन अधिकार पट्टे वितरित करते हुए श्री बघेल ने कहा कि हमारी सरकार गांवों, किसानों, आदिवासियों, मजदूरों, महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए काम कर रही है। राज्य सरकार ने वंचित तबके तक उनके सामाजिक और आर्थिक अधिकार पहुंचाने का काम किया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने से पहले ही हमने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कर दी थी। इन्हीं पर छत्तीसगढ़ सरकार काम कर रही है। वन अधिकार पट्टा योजना के तहत पट्टाधारियों को भूमि का मालिकाना हक प्रदान करने की योजना से पट्टाधारकों को जमीन का मालिकाना हक मिलने लगा है। स्थायी पट्टा मिल जाने से हितग्राहियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल का आभार व्यक्त किया। श्री बघेल ने कहा कि वन अधिकार पट्टा आबादी भूखंड पर धारक के स्वामित्व को सिद्ध करने का स्थाई दस्तावेज है जो उत्ताधिकारी हक में हस्तांतरण योग्य है। भूमि विवाद की स्थिति में आबादी भूखंड का सीमांकन कराया जा सकेगा। आबादी भूखंड का क्रय विक्रय किया जा सकेगा साथ में बिजली, नल इत्यादि के कनेक्शन के लिए यह प्रमाण पत्र स्वामित्व प्रमाणित करने का प्रमाण होगा। श्री बघेल ने बस्तर में हस्तशिल्प औद्योगिक सहकारी समिति मर्यादित के शोरूम भवन लोकार्पण भी किया।
कार्यक्रम में प्रेमशंकर शुक्ला, फतेह सिंह परिहार, चंपा ठाकुर, गणेश बघेल, दिलीप सेंगर, आशीष मिश्रा, अनूप तिवारी, भृगु तिवारी, शोभा मारकंडेय, हुसैन खान, अंकित पारख, रियाज खान, महेंद्र बघेल, पिंटू यादव, हेमबती, जयंती नेताम, हेमराज बघेल, तुलसीराम, जितेंद्र ठाकुर, राजेश कुमार, राजशेखर, छोटू परिहार, निलंबर, पूरन शर्मा, सकरू जयदेव, लक्ष्मण, मनीराम, भागरथी, जितेंद्र पटेल, दयाराम, रामनाथ, सोमारु, मंधर, यशवंत, दशरथ, रामधर, बलराम, अमलसिंह, सीएमओ श्री राव एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *