संकल्प के साथ शिक्षा दान में समर्पण से जुटें शिक्षक : बघेल
बकावंड :- शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय बकावंड में प्रवेशोत्सव का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल थे।
श्री बघेल ने मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की कामना की। संबोधन में विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप जिलेभर में शाला प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है। उमंग एवं खुशी से बच्चों के चेहरे खिल उठे हैं। नवप्रवेशित छात्राओं को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने नवप्रवेशी छात्राओं को गणवेश एवं पाठ्यपुस्तकों वितरण भी किया।
लखेश्वर बघेल ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा लिमबती एवं 10 वीं की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा नीलावती को प्रशस्ति पत्र एवं 2100 रूपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया। श्री बघेल ने कहा कि कोराना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण विगत 2 वर्षों तक शालेय गतिविधियां प्रभावित रहीं। अब हमने यह सुनिश्चित किया है कि किसी भी स्थिति में बच्चों के पढ़ने व आगे बढ़ने में कोई बाधा न आए और उनका साल खराब न हो। इसलिए नए शिक्षा सत्र 2023 की शुरुआत हम बहुत उम्मीदों के साथ कर रहे हैं कि इस वर्ष नियमित शालाएं संचालित हों साथ ही पिछले सत्रों में हुए नुकसान की भरपाई भी हो सके। नए सत्र के साथ हम नए कार्यों का आगाज भी कर रहे हैं। श्री बघेल ने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे नए संकल्प के साथ शिक्षा दान के पुनीत कार्य में पूरे समर्पण भाव से जुट जाएं। सरस्वती साईकिल योजना के तहत छात्राओं को सायकल वितरण विधायक लखेश्वर बघेल द्वारा किया गया। बालेश दुबे ने कहा की बालिकाओं को सरकार की इस योजना का लाभ मिलने से उनमें नई स्फूर्ति का संचार तो होता ही है, आगामी सत्र के लिए आने वाली छात्राओं को प्रेरणा भी मिलती है। उन्होंने सभी उपस्थितजनो का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जानकी राम सेठिया, बालेश दुबे, प्रेमशंकर शुक्ला, जगमोहन बघेल, गणेश भारती, गोपाल कश्यप, राजेश कुमार, श्रीनिवास मिश्रा, अनिल पांडे, दयानाथ कश्यप, ललित कश्यप, नरेंद्र बिस्ट, मीरा कश्यप, हर्षा बघेल, मीना कश्यप एवं स्कूल स्टॉफ उपस्थित थे।