हत्यारे हांथी की सुरक्षा के साथ साथ जनहानि को रोकने वन विभाग हुआ सतर्क, पखांजुर शहर के करीब पहुंचा हांथी
छोटे कापसी (राजदीप शर्मा) :- गुरूवार को परलकोट के इरिकबुट्टा गांव से कापसी परिक्षेत्र में पहुंचा हाथी आज चौथे दिन पीवी 39 होते हुए नवा गोंडाहूर पहुँच गया है। हाथी द्वारा शुक्रवार की शाम कापसी में एक व्यक्ति को पांव से कुचलकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद से वन विभाग हाथी को ले कर और अधिक सतर्क को गया है। नवा गोंडाहूर गांव के पास वन विभाग के सागौन प्लांटेशन में रविवार की सुबह से हाथी ने ठेरा डाल कर आराम कर रहा है। नगर के इतने पास हाथी के पहुंचने से वन विभाग भी और अधिक सतर्क हो गया है। 20 से अधिक कमर्चारियों की डियूटी इस हाथी के पीछे लगा दी गई है ताकि हाथी की सुरक्षा के साथ साथ कोई जनहानी न हो।
गुरूवार को कापसी परिक्षेत्र के ग्राम इरकबुटा से कापसी परिक्षेत्र में प्रवेश करने वाला दंतैल हाथी आज सुबह पखांजूर नगर के पास पहुंच गया। हाथी शनिवार की सुबह ग्राम डोटोमेटा के पास स्थित चैकडेम के पास ठेरा डाल रखा था। हाथी दिन भर चैक डैम के पास रहने के बाद रात करीब 8 बजे चलना शुरू किया। ग्राम पी.व्ही. 39 होते हुए हाथी आज सुबह नवा गोंडाहूर पहुंच गया। नवा गांेडाहूर गांव पखांजूर नगर पंचायत से लगा हुआ है इस गांव की दूरी पखांजूर नगर पंचायत से महज 1 किलोमीटर दूर होगा। नगर के इतने पास हाथी के पहुंचने से वन विभाग और अधिक सक्रिय हो गया है। आज सुबह से ही हाथी के पीछे 20 से अधिक स्टाफ की डियूटी लगा दी गई है ताकि हाथी की सुरक्षा के साथ साथ हाथी से किसी को कोई जनहानी न हो।
नवा गोंडाहूर पहुंचे हाथी ने गांव के अंदर ही वन विभाग के प्लांटेशन में डेरा डाल दिया है। वहीं वन विभाग ने भी हाथी में नजर रखने के साथ साथ नवा गोंडाहूर आने वाले सभी मागर् में वाहनों की आवाजाही रोक दी है। नवा गोंडाहूर स्थित यह प्लांटेशन गांव के भीतर ही है एसे में पूरे गांव के लोगों को घरों में रहने को कहा गया है वन विभाग का दल भी गांव में लोगों की सुरक्षा के लिए लगा हुआ है। साथ ही हाथी की सुरक्षा के लिए गांव के आस पास की बिजली बंद करा दी गई है ताकि हाथी को बिजली तार से करेंट लगने का खतरा न हो। हाथी आने के बाद से ही वन विभाग के अलावा विजली विभाग के कमर्चारी भी हाथी की सुरक्षा के लिए लगे हुए है जैसे जैसे हाथी जिस गांव की ओर बढ़ रहा है वैसे वैसे सुरक्षा के लिए बिजली बंद की जा रही है।
चार दिन से परलकोट क्षेत्र पहुंचा आया दतैंल हाथी दिन भर आराम करता है तो रात को विचरण कर रहा है। गुरूवार के दिन भी वह शाम को विचरण करते हुए कापसी पहुंच गया। शुक्रवार की शाम कापसी रोपड़ी में आराम कर रात को कापसी से डोटोमेटा पहुंच गया। शनिवार की शाम डोटोमेटा से निकला और आज सुबह नवा गांेडाहुर पहुंच गया है जहां वह रूका हुआ है। अनुमान है की शाम होने के बाद ही यह आगे की ओर बढ़ेगा। वन विभाग के एसडीओ एच.एस उईके ने बताया की हाथी के साथ वन विभाग का पूरा अमला लगा हुआ है गांव के आस पास लोगों को सूचना दी जा रही है।