छठ पूजा के अवसर पर विधायक विक्रम ने दी सभी को शुभकामनाये,
बीजापुर:-बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व बीजापुर विधायक विक्रम शाह मण्डावी ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित महादेव तालाब पहुंच लोगो को दी छठ पूजा की शुभकामनाये,लोक आस्था व प्रकृति आराधना के महापर्व छठ पूजा पर सभी व्रतियों के प्रति विशेष श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा की भगवान सूर्य और छठी मैया सबको शुख,शांति, स्वाथ्य,संपति और संवर्धन प्रदान करे, भगवान सूर्य अपनी उर्जा से आप के समस्त परिवार को नयी खुशियां प्रदान करे,
उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, बस्तर विकास प्राधिकरण की सदस्य श्रीमती नीना रावतीया उद्दे, नगर पालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतीया,नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लुर, विधायक प्रतिनिधि प्रवीण डोंगरे, ज़िला प्रवक्ता प्रवीण उद्दे,शहर अध्यक्ष संतोष गुप्ता, श्यामू गुप्ता, बाबू लाल राठी,उपस्थित थे।