कबीरधाम पुलिस द्वारा बाल सुरक्षा सप्ताह, अभिव्यक्ति चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान के तहत पंडरिया स्कूल के बच्चो को कराया थाने का भ्रमण।

बच्चों को सुरक्षा संबंधी कानून के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।

थाना परिसर में नित्य, चित्रकला, भाषण, बात विवाद, प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर स्कूली छात्र/छात्राओं ने लिया हिस्सा।

कवर्धा,,,कबीरधाम पुलिस के द्वारा अभिव्यक्ति चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान, बाल सुरक्षा सप्ताह के रूप में कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में महिला सेल प्रभारी निरीक्षक रमा कोष्टि तथा उप. निरीक्षक भुवनेश्वरी साहू के द्वारा चाइल्ड लाइन टीम के साथ थाना पंडरिया जाकर थाना परिसर में पंडरिया थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव के द्वारा पंडरिया क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के बच्चों का नृत्य प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, बात विवाद प्रतियोगिता, आदि का आयोजन अभिव्यक्ति चाइल्ड लाइन से दोस्ती बालक सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत किया गया। उक्त आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के द्वारा पहुंच कर बच्चों का उत्साहवर्धन कर थाना भ्रमण कराया गया, जिस पर छात्र छात्राओं के द्वारा पुलिस के द्वारा किये जाने वाले कार्यवाही के विषय में बढ़ चढ़कर पूछने पर जिज्ञासु छात्र छात्राओं को पुलिस के द्वारा किये जाने वाले कार्यवाही के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। पुलिस टीम द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लिये छात्र-छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन के लिए उचित इनाम देकर प्रोत्साहित किया गया, साथ ही बालक बालिकाओं के सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी देकर गुड टच बैड टच के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया। स्कूली बच्चों द्वारा थाने का भ्रमण कर पुलिस के कार्यवाही के विषय में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों से दोस्ती कर मुसीबत आने पर हमारी मदद कर दोस्ती निभाने कहा गया। उक्त अभियान में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री मुकेश यादव, व्हाई. के. कुलमित्रा रिटायर्ड शिक्षक, डी.आर. राज खंड चिकित्सा अधिकारी, टी. बैनर्जी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, गुरु दत्त शर्मा विधायक प्रतिनिधि, श्री नवीन जयसवाल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, चंद्रकांत केंद्र समन्वयक चाइल्ड लाइन एवं आत्मानंद इंग्लिश मीडियम, गर्ल्स हाई स्कूल, बॉयज हाई स्कूल, सनराइज पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर के स्कूली छात्र/छात्राएं एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *