बेमौसम बारिश से हुए नुकसान का मिले पूरा मुआवजा,भाजपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

छोटे कापसी – परलकोट क्षेत्र पिछले कई दिनों से हो रहे बारिश के चलते किसानों को हो रहे भारी नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा राशी देने की मांग को लेकर भाजपा पखांजुर मंडल द्वारा राजस्व अनुविभागीय अधिकारी को राज्य के मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया। पखांजुर भाजपा कार्यकर्ताओ ने कहा कि पिछले कई दिनों से परलकोट क्षेत्र में लगातार बेमौसम बारिश हो रही है जिसके चलते किसानों के सालों की मेहनत पर पूरी तरह से पानी फिर चुका हैं। खेती में कटी धान की फसल पानी मे डूब चुकी है। परलकोट क्षेत्र के निवासी पूरी तरह से खेती-किसानी पर आश्रित हैं और इस बारिश ने किसानों के धान की फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ सरकार के धान खरीदी में हुए देरी की वजह से किसानों को इतना ज्यादा नुकसान हुआ है। अगर समय से धान खरीदी शुरू होती तो आज किसानों की ये हालत नही होती,छत्तीसगढ़ सरकार को किसानों के इस नुकसान की जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाना चाहिए। किसानों ने कहा कि पूर्व में हुई आपदा हवा तूफान से कई लोगों के घर की छत उड़ गई थी क्षेत्र में बहुत नुकसान हुआ था उस पर वर्तमान विधायक ने जिस प्रकार से तत्परता दिखाते हुए लोगों के घर जा कर मुआवजा राशि का चेक का वितरण करवाये था। आज भी हम सब किसान उसी प्रकार की तत्परता वाला रूप देखने की मांग करते है। विधायक मोहदय हमारी फरियाद जरूर सुनेंगे।
इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष असीम राय,जिला पंचायत सदस्य अंजली अधिकारी,मंडल अध्यक्ष श्यामल मण्डल,भाजपा युवामोर्चा अध्यक्ष शंकर सरकार,महामंत्री राजेश नायर,मनोज हालदार, कोषाध्यक्ष नारायण साहा,सांसद प्रतिनिधि गणेश साहा ,मंत्री निमाई विश्वास,पार्षद बाबलू सरकार,जिला किसान मोर्चा स्वपन तरफदार,जिला सोशल मीडिया प्रभारी देव बैरागी (बाके) युवामोर्चा उपाध्यक्ष जितेश मुखर्जी,महामंत्री मिथुन गाईन, सोशल मीडिया प्रभारी सुकांत विश्वास,विश्वजीत दास, कार्यकर्ता गोविंद देवनाथ,जयदेव सिकदार,सुभाष बैरागी,तपन बाला,सुभाष सिंह,तारक सिकदारआदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *