रेजांगला के शहीद वीर अहीर यादव सपूतों को दी गई श्रदांजलि, यादव अहीर हैं अभीर के नारे से गुंजा सारा इलाका
रायपुर :- अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा छत्तीसगढ़ द्वारा रेजांगला में शहीद वीर अहीर यादव सपूतों को श्रद्धांजलि दिया गया तथा एक बार फिर से अहीर रेजिमेंट की मांग छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपितु संपूर्ण छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में गूंज उठा
पूर्व विदित है कि हर वर्ष 18 नवंबर को रेजांगला दिवस के रूप में मनाया जाता है इस वर्ष अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा राष्ट्रीय संगठन के आह्वान पर रेजांगला दिवस को “यादव शौर्य दिवस” के रूप में संपूर्ण भारत वर्ष बनाने का निर्णय लिया गया उसी परिप्रेक्ष्य में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा छत्तीसगढ़ द्वारा वीर यादव सपूतों के सम्मान में दीप प्रज्वलित कर तथा कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया तथा अहीर रेजिमेंट की मांग को सड़क से संसद तक आंदोलित करने का आह्वान किया गया जैसा कि हिंदुस्तान तथा दुनिया के इतिहास में रेजांगला का युद्ध यादव वीरता का तथा अदम्य साहस का वीरगाथा है 18 नवंबर 1962 में चीन के द्वारा कपट पूर्ण तरीके से रेजांगला में 10000 सैनिकों को लेकर हिंदुस्तान के साथ युद्ध छेड़ दिया गया, चीन सैनिकों के साथ पूरी रात 120 हिंदुस्तानी सैनिक 17000 फीट की ऊंचाई में अपने देश भक्ति व वीरता का परिचय देते हुए चीनी सैनिको से लोहा लिए जिसमें 114 हिंदुस्तानी सैनिक शहीद हो गए सीमित संसाधन सीमित गोला बारूद गोलियां सभी समाप्त हो गई थी फिर भी अपने पोस्ट से 1 इंच भी नहीं हटे सभी ने सीने में गोलियां खाई किसी के पीठ में गोली नहीं लगी थी युद्ध के पश्चात जब यादव सैनिकों के शव बरामद हुए तो पाया गया कि मृत्यु पर्यंत सिर धड़ से अलग था फिर भी उनके हाथों में हथियार था शहीद होने के पश्चात यह अदम्य साहस था हिंदुस्तानी सैनिको का और यादव समाज का गर्व रहा है की रेजांगला युद्ध के लड़ाई में सभी 120 सैनिक “यादव” अहीर के थे इसलिए कहा जाता है यादव अहीर है अभीर है
यह युद्ध कवि प्रदीप जी को लिखने को मजबूर कर दिया “ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी” यादव इतिहास ही था कि लता मंगेशकर जी ने ऐसा स्वर दीया की तत्कालिक प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की आंखों से आशु की धारा बह निकली , यादव का युद्ध इतिहास इतना बड़ा रहा है की आज सांसद में अहीर रेजिमेंट की मांग हर स्टेट के सांसदों व विधायकों तथा आम जनता के द्वारा किया जा रहा है
श्रद्धांजलि सभा का नेतृत्व युवा जिला अध्यक्ष रायपुर चंदन यादव द्वारा किया गया इसमें मुख्य अतिथि युवा प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश यादव एवं महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्षl श्रीमती मंजू जी रही श्रद्धांजलि सभा का आयोजन अखिल भारतवर्षीय युवा प्रकोष्ठ रायपुर तथा महिला प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ की तत्वधान में किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित युवा प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश यादव द्वारा अहिर रेजीमेंट की मांग को तेज करने पर जोर दिया तथा यादव शक्ति को एकजुट करने पर बल दिया, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षl मंजू यदु द्वारा वीर सैनिकों के अदम्य साहस तथा भारत चीन युद्ध की गाथा को वर्णित किया गया, ब्रिगेडियर प्रदीप यदु जी द्वारा अंग्रेजों के शासन काल से लेकर आजादी से लेकर अब तक के हिंदुस्तान के सरकारों के द्वारा अहीर रेजिमेंट का गठन नहीं करने को लेकर सवाल किए किसान कल्याण महासंघ के अध्यक्ष (पप्पू) घनश्याम यादव द्वारा यादव वीर शहीद कौशल यादव चौक को सु-सज्जित तरीके से सवारने तथा यादव स्मारक चिन्ह स्थापित करने के लिए सरकार को मांग रखी है युवा प्रदेश प्रमुख महासचिव खुमेश्वर यादव के द्वारा उद्बोधन में कहा गया कि विगत सरकारों तथा वर्तमान सरकारों तथा पूरे देश के राजनीतिक पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष अहीर रेजिमेंट मांग का समर्थन करें, सहमति दे और अहीर रेजिमेंट का गठन करें प्रमुख राष्ट्रीय पार्टियों जैसे भारतीय जनता पार्टी तथा राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्षों को विशेष रूप से अहीर रेजिमेंट की गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए
सोनिया यादव ने सैनिकों के सम्मान में अपनी बातें रखी
सृष्टि ठेठवार द्वारा श्रद्धांजलि सभा में अपने उद्बोधन में भारतीय सैन्य इतिहास में यादव समाज की भूमिका पर प्रकाश डाला गया
उक्त जानकारी युवा प्रदेश प्रमुख महासचिव खुमेश्वर यादव ने दिया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन मैं प्रमुख रुप से उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष युवा मिथिलेश यादव महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती मंजू यदु ब्रिगेडियर प्रदीप यदु किसान कल्याण संघ के अध्यक्ष घनश्याम पप्पू यादव प्रदेश प्रमुख महासचिव खुमेश्वर यादव प्रदेश महामंत्री युवा चंद्र प्रकाश यादव रायपुर जिला अध्यक्ष गणपत यादव पुरुषोत्तम यादव लक्ष्मी यादव जी माधुरी यादव जी अरुणा यादव सोनिया यादव सृष्टि ठेठवार राजेश यदु कमल सिंह यादव राजू यादव युगल किशोर यादव प्रवीण यादव जी राजेश यादव आदित्य सिंह यादव पुरन यादव गुड्डू यादव सत्यम यादव दलेश यादव वीरेंद्र यादव नवीन यादव गोलू यादव एवं अन्य बड़ी संख्या में यादव समाज के लोगों की उपस्थिति रही l
उक्त कार्यक्रम की जानकारी खुमेश्वर यादव युवा प्रदेश प्रमुख महासचिव अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा छत्तीसगढ़ द्वारा दिया गया।