संसदीय सचिव , क्रेडा चेयरमैन एवं विधायक चित्रकोट के प्रयासों से बदलेगी मारेंगा बाईपास की सूरत, मारेंगा बाईपास सड़क के मरम्मत एवं चौड़ीकरण के लिए जारी हुए 42 करोड़ रुपए

निर्माण काल से ही विवादों एवं भ्रष्टाचार के केंद्र में रहा था यह सड़क

जगदलपुर :- विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार एवं विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम के प्रयासों से मारेंगा से आड़ावाल को जोड़ने वाली बाईपास सड़क की सूरत अब जल्द बदलने वाली है नेता द्वय के प्रयासों से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री माननीय ताम्रध्वज साहू की संवेदनशीलता के कारण लोक निर्माण विभाग ने इस महत्वपूर्ण सड़क के चौड़ीकरण एवं मरम्मत के लिए 42 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है जिसके निर्माण का कार्य जल्द से जल्द आरंभ हो जाएगा विदित हो की पूर्ववती भाजपा सरकार के समय बने इस बाईपास सड़क निर्माण के घटिया निर्माण कार्य पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं तथा जर्जर हो चुके इस सड़क का उपयोग लगभग बंद हो चुका है जिसके कारण शहर पर यातायात का दबाव बढ़ता जा रहा है जिसे देखते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार एवं विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू जी से इस मार्ग के मरम्तत एवं चौड़ीकरण की मांग की थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *