राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आकर्षण नया खेल “कूडो”
कवर्धा :- खेल के द्वितीय दिवस आदर्श कन्या उ मा कवर्धा के आडिटोरियम में नया खेल “कूडो”का आकर्षण सिर चढ़कर बॊल रहा है। यह एक जापानी हाइब्रिड मार्शल आर्ट है जो आत्म रक्षा के काम आता है। यह खेल नेशनल गेम्स में 7वर्ष पूर्व सम्मिलित किया गया था इसे कबीरधाम जिले के दामापुर एवं कोदवागोडान उ मा शाला में विगत तीन वर्ष से पी टी आई रमेश चन्द्राकर और महेश बरेठ खिला रहे हैं। इसमें खिलाड़ी को श्वेत/नीले ड्रेसकोड (जिसे कुडोगी कहते हैं)हेड गियर,माउथ गार्ड,दास्ताने,कूडो बेंडेज पहनना पड़ता है अन्यथा खिलाड़ी डिसक्वालिफाइड किया जा सकता है या पाइंट काटा जाता है मैदान का साइज 25-25 फीट होता है।कूडो महासंघ के महासचिव मृत्युंजय शर्मा बेमेतरा बताते हैं कि इसके उपकरण मंहगे होते हैं इसलिए केवल तीन संभाग रायपुर,दुर्ग और बिलासपुर की बालक/बालिका टीम आई है।
आज के परिणाम व्हालीबाल बालिका 19वर्ष बस्तर वि.सरगुजा विजेता सरगुजा 25-22, 27-25 से।
रायपुर वि.दुर्ग विजेता दुर्ग 25-14,23-25,15-07 से
बालक 19वर्ष सरगुजा वि.दुर्ग विजेता दुर्ग 25-17,25-13
बिलासपुर वि.सरगुजा विजेता बिलासपुर 25-19,25-19 से
बालक 17वर्ष सरगुजा वि.बस्तर 25-18,25-15 से। यह जानकारी
आदित्य श्रीवास्तव सह संयोजक प्रचार समिति,राज्य प्रतियोगिता कबीरधाम ने दी।