स्वास्थ्य सुविधाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन में मितानिन बहनों की अहम भूमिका- विक्रम मंडावी
मितानिन सम्मान दिवस पर बीजापुर, भोपालपटनम और उसूर में मितानिन प्रशिक्षण भवन के लिए विधायक ने किया विधायक निधि से 30 लाख स्वीकृत
बीजापुर :- बीजापुर जिले में निरंतर 18 वर्षो से स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर ढंग से आम लोगो तक मितानिन बहनों द्वारा पहुंचाने का कार्य की जा रही है। बीजापुर जिले के विषम परिस्थिति, संवेदनशील दूरस्थ क्षेत्रों ,नदी-नालों को पार कर जिले के अंतिम व्यक्ति के स्वास्थ्य के प्रति सजग मितानिन बहनें जिनके कार्यो से सभी परिचित हैं, संस्थागत प्रसव, विभिन्न टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करना दवाई वितरण स्वास्थ्य सलाह ,कोविड टीकाकरण जैसे विभिन्न कार्यों को सेवा भाव के रूप में बखूबी निर्वहन कर रही है। विधायक विक्रम शाह मंडावी ने मितानित सम्मान दिवस के अवसर पर मितानिन बहनों को संबोधित करते हुऐ कहा, वहीं मितानिन बहनों के विभिन्न समस्याओं से रूबरू होते हुऐ जिला स्तर की समस्या को जिला प्रशासन सेे समन्वय कर तत्काल निराकृत करने का आश्वासन दिया। विधायक मंडावी ने भोपालपटनम, बीजापुर में उसूर ब्लाक में विधायक निधि से मितानिन प्रशिक्षण हेतु 10-10 लाख के भवन तीनों विकास खण्ड में स्वीकृत किये।
““पहली बार हुआ मितानिन सम्मान समारोह-
जिले में मितानिन दिवस के उपलक्ष्य में जिले भर के 1500 से अधिक मितानिन बहनों ने भाग लिया इस तरह के आयोजन एवं सम्मान समारोह पहली बार आयोजित हुआ। जिससे मितानिन बहनों मे उत्साह का वातावरण बना मितानिन बहनों को विधायक विक्रम शाह मंडावी ने शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया वहीं उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस आयोजन में स्वास्थ्य एवं सामाजिक जागरूकता एवं स्वस्थ पंचायत के अवधारणा को व्यक्त करते हुऐ नाटक एवं सांस्कृतिक नृत्य का प्रस्तुतिकरण मितानिन बहनों द्वारा किया गया। मितानिन बहनों को सम्मानित करने जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष कमलेश कारम, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह, बस्तर विकास प्राधिकरण एवं जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे एवं पार्टी पदाधिकारी लालू राठौर सहित उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर मितानिन बहनों को संबोधित कर उनके कर्तव्यों के निर्वहन के लिए बधाई संदेश एवं शुभकामनाएं दिए।
कार्यक्रम में मितानिन बहनों के सेवा भाव, कर्तव्यों एवं उनके दायित्वों के बारे में जिला नोडल अधिकारी (मितानिन) एवं डीपीएम राजीव रंजन मिश्रा ने विस्तृत रूप से बताया, इस दौरान सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू, सीएमएचओ आरके सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।