छत्तीसगढ़ में 15 नगरीय निकाय चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा, 4 निगम, 5 नगर पालिका, 6 नगर पंचायत में होना है चुनाव
0-मतदान 20 दिसंबर, मतगणना व परिणाम 23 दिसंबर को
0-27 नवंबर से होंगे नामांकन दाखिल
0-03 दिसंबर तक होंगे नामांकन जमा
0-6 दिसंबर तक नाम वापसी
रायपुर :- छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के 15 नगरीय निकाय चुनाव के लिए तारीख की घोषणा आज निर्वाचन आयोग ने कर दी है। चुनाव 04 निगम, 5 नगर पालिका एवं 06 नगर पंचायत में होंगे। चुनाव के लिए मतदान 20 दिसंबर को होंगे एवं मतगणना व परिणाम 23 दिसंबर को जारी होंगे।
निर्वाचन आयुक्त ठाकुरराम सिंह ने आज प्रेस वार्ता में बताया कि प्रदेश के 10 जिलों के 15 नगरीय निकाय में चुनाव के लिए तारीखें तय कर ली गई है। ये चुनाव 04 निगम, 05 नगर पालिका एवं 06 नगर पंचायतों के लिए होना है। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए नामांकन दाखिले की प्रक्रिया 27 नवंबर से प्रारंभ होगा जो 03 दिसंबर तक चलेगा। नामांकन दाखिले के बाद अभ्यर्थी 06 दिसंबर तक नामांकन वापस ले सकेंगे। मतदान 20 दिसंबर को होंगे, वहीं मतगणना और चुनाव के परिणाम 23 दिसंबर को होंगे।
यहां होने है चुनाव:
नगर पालिका निगम बिरगांव, भिलाई, रिसाली भिलाई-चरोदा के अलावा नगर पालिका सारंगढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर चरचा, जामुल और खैरागढ़ में नई शहरी सरकार चुना जाना है। प्रेमनगर, मारो, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़ और भोपालपट्टनम नगर पंचायतों में भी आम चुनाव होगा।
इन शहरों में उप चुनाव होंगे:
उप चुनाव वाले शहरों में बिलासपुर, रायगढ़ और राजनांदगांव नगर निगम भी शामिल हैं। उसके अलावा गोबरा नवापारा, थान-खम्हरिया, बेमेतरा, कोंडागांव और बड़े बचेली नगर पालिका में उपचुनाव होना है। नगर पंचायत बसना, कुरूद, मगरलोड, उतई, देवकर और केशकाल के वार्डों में भी उप चुनाव सम्पन्न कराए जाने हैं।