कोंटा नगर पंचायत में ढाई वर्ष के कार्यकाल में 20 करोड़ से अधिक राशि हुए विकास कार्य :- हरीश कवासी।

कोंटा :- आज सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी जी, ने कोंटा नगर पंचायत क्षेत्र के 70 गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान राशि का चेक वितरण किया। जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं प्रदेश के उद्योग मंत्री एवं स्थानीय विधायक कवासी लखमा जी, के मार्गदर्शन में अब तक कोंटा नगर पंचायत क्षेत्र में 200 से अधिक हितग्राहियों को मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान राशि वितरण की जा चुकी है, इससे पूर्व भाजपा के शासनकाल में किसी भी व्यक्ति को इस योजना का लाभ नहीं मिलता था, जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, इस योजना के तहत हर जरूरतमंद लोगों को मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान राशि के तहत सहायता प्रदान की जा रही है। कांग्रेस की सरकार गरीब एवं हर जरूरतमंद लोगों के साथ खड़े रहने वाली कांग्रेस पार्टी है, अपने फायदे के लिए राजनीति करने वाली पार्टी नहीं है, जबकि भाजपा अपने फायदे के लिए राजनीति करती और आदमी को आदमी से लड़ाने का काम करती है।

जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि कोंटा में बीते ढाई वर्षो में 20 करोड़ से अधिक के लागत से कोन्टा में विकास कार्यों किए गए। जिसका नतीजा है कि आज कोंटा की तस्वीरें बदल चुकी है, जहां पहले नगर के गली मोहल्ले में नाली,सड़कों का अभाव था आज गली मोहल्ले में सीसी सड़के, नालियों का निर्माण, स्ट्रीट लाइटें लगवाया गया है, कोंटा की तस्वीर आप लोगों के सामने है, आज से ढाई वर्ष पहले कोंटा की क्या हालत थी और आज कोन्टा नगर पंचायत क्षेत्र में कितना विकास हो चुका है। कोंटा में 3 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं शिलान्यास करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा के मार्गदर्शन में कोंटा नगर पंचायत क्षेत्र में विकास कार्य के लिए 3 करोड़ की विकास कार्यों की सौगात दी। कोंटा नगर के मुख्य मार्ग पर स्ट्रीट लाइट का शुभारंभ करने के साथ अनेक विकास कार्यो की सौगात दी। उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार के दौरान 15 सालों तक कोंटा नगर पंचायत क्षेत्र का विकास रुक चुका था कोंटा वासी अंधेरे में रहने के लिए मजबूर थे, जबसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी उसके बाद से कोंटा नगर की तस्वीर आज पूरी तरह से बदल चुकी है। भाजपा ने इतने सालों से जिस प्रकार से कोन्टा नगर का उपेक्षा किया गया था आज उस उपेक्षा का भरपाई कांग्रेस सरकार ने इन ढाई सालों में पूरी कर चुकी है, आने वाले समय में और भी कई विकास कार्य कोन्टा नगर के लिए करवाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *