गीदम, बारसूर और पुलिस लाइन ने जीते अपने अपने मैच
जगदलपुर :- दंतेवाड़ा शौर्य स्मृति कप 2024 के पांचवे दिन 24 जून को 3 मैच खेले गए। कप के प्रथम राउंड का कल अंतिम दिन था। पहला मैच गीदम ए और दंतेवाड़ा बी (पोंदुम) के मध्य खेला गया।
गीदम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दंतेवाड़ा बी ने 7 विकेट खोकर 73 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसका पीछा करते हुए गीदम की टीम ने 4 विकेट शेष रहते 74 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच प्रेम देवांगन रहे। अगला मैच बस्तर फाइटर (बीटीआर) और बारसूर ए के मध्य खेला गया। बस्तर फाइटर टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 5 विकेट खोकर 75 रन बनाए, इस लक्ष्य को बारसूर ने एक गेंद और 3 विकेट शेष रहते हुए हासिल कर लिया। इस मैच के मैन आफ द मैच का खिताब अजय को दिया गया।
प्रथम राउंड का अंतिम मैच पुलिस लाइन और मालेवही बी के मध्य खेला गया। पुलिस लाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 10 विकेट खोकर 88 रन बनाए। 89 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मालवाही की टीम निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 55 रन ही बना सकी। पुलिस लाइन ने इस मैच को 33 रनों से जीत लिया। इस मैच के मैन आफ द मैच कुलदीप रहे जिन्होंने सलामी बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंद में 30 रनों का योगदान दिया। इसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल हैं।