बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक के नाम पर चलता है पिकनिक: सुशील मौर्य

जगदलपुर। बस्तर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने प्रेसवार्ता में कहा कि कांग्रेस सरकार में बस्तर के विकास के लिए बस्तर विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बस्तर के जनप्रतिनिधि को नियुक्त किया गया था, ताकि स्थानीय जनप्रतिनिधि बस्तर को विकास की ओर गतिमान कर सके। वर्तमान में बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष स्वयं मुख्यमंत्री हैं, जिन्हें बस्तर की समस्याओं से दूर-दूर तक समझ नहीं है। ऐसे में बस्तर विकास प्राधिकरण से बस्तर को कोई फायदा नहीं होने वाला है।
सुशील मौर्य ने कहा है कि बस्तर विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बस्तर के ही किसी जनप्रतिनिधि को बनाया जाना चाहिए।बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक पहले कमिश्नर कार्यालय में होती थी। भाजपा सरकार ने प्राधिकरण की पहली बैठक करने में 11 महीने का समय लगा दिया और अब बैठक शासकीय कार्यालय में न होकर चित्रकोट के रिसोर्ट में हो रही है। जिससे बस्तर विकास की गाथा तो दूर-दूर तक गढती नजर नहीं आ रही है। यह जरूर हो रहा है कि बैठक के नाम पर साय सरकार पिकनिक मनाती है। मौर्य ने कहा बलिराम कश्यप मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में सिटी स्केन की मशीनें पिछले 45 दिनों से बंद पड़ी हैं। एक तरफ भाजपा जनजातीय गौरव दिवस मना रही है वहीं दूसरी ओर जनजाति वर्ग के लोगों को इलाज के लिए तरसा रही है।केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को सुगम बनाने के लिए जो पैसे आवंटित किए हैं जिसके माध्यम से स्वास्थ्य उपकरणों की खरीदी होनी है। खरीदी में हो रही लेट लतीफी का परिणाम बस्तर की जनता भुगत रही है। अस्पतालों में अव्यवस्था हावी है। डीएमएफटी बस्तर के विकास में अहम भूमिका निभाता रहा है, परंतु मोदी सरकार की नई नीति बस्तर के विकास के लिए बाधा बन गई है। सुशील मौर्य ने कहा कि आत्मानंद स्कूलों में चॉक डस्टर तक के लिए फंड रिलीज नहीं किया जा रहा है। जगदलपुर महापौर के भ्रष्टाचार को भाजपा के लोग ढकने का काम कर रहे हैं। मौर्य ने शराबबंदी को लेकर भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा जब विपक्ष में थी तो उसके नेता कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते थे कि कांग्रेस ने हाथ में गंगाजल लेकर शराबबंदी का प्रण लिया था। आज सत्ता में आने के बाद यही भारतीय जनता पार्टी पूरे छत्तीसगढ़ को शराब गढ़ बनाने आतुर है। इसके लिए इन्होंने मोबाइल एप भी लॉन्च कर दिया है। इस एप के जरिए आप अपनी मनपसंद शराब को नजदीकी दुकान से मंगा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *