छोटे कापसी सहित आस पास के गाँवो में धूम धाम से मनाया गया महाशिवरात्रि

छोटे कापसी :- छोटे कापसी सहित गाँव गाँव में महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कापसी बाजार स्थित शिव काळी मंदीर के शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। बच्चों ने भी भगवान शिव का जलाभिषेक कर प्रार्थना की। भक्तों द्वारा लगाए गए बम बम भोले के जयकारों से शिवालय गूंज उठे और पूरे कापसी का माहौल भक्तमय हो उठा।

बुधवार सुबह से ही महाशिवरात्रि पर्व को लेकर कापसी के बच्चे,महिला,पुरुष में उल्लास देखा गया। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जल चढ़ाकर और प्रार्थना कर पर्व की शुरुआत की। श्रद्धालु भक्तिभाव के साथ बेलपत्र, धतूरा, भाग, पुष्प, फल से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। दूध व जल से शिवजी का अभिषेक किया गया।

मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। कापसी में प्राचीन शिव मंदिर, कॉलोनी स्थित शिव मंदिर सहित वार्ड नम्बर एक खासपारा शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर मंदिरों को फूल मालाओं एवं लड़ियों से सजाया गया था। जिसकी भव्यता अलौकिक छटा बिखेर रही थी।पूजा के दोरान रात को खिचड़ी,f फल प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम मे भोला दास, नितु पाल,आशित मंडल, मलय दास एवं समाज सेवी मनमथ मंडल सहित ग्राम वासियो का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *